विराट-रोहित पर थोप नहीं सकते घरेलू टूर्नामेंट : शाह

Edited By Parveen Kumar,Updated: 15 Aug, 2024 09:12 PM

domestic tournaments cannot be imposed on virat rohit shah

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेक्रेटरी जय शाह ने जोर देकर कहा है कि चोट के कारण भारतीय टीम से बाहर होने वाले क्रिकेटर को वापसी करने के लिए घरेलू टूर्नामेंटों में खेलकर अपनी फिटनेस साबित करनी होगी।

नेशनल डेस्क : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेक्रेटरी जय शाह ने जोर देकर कहा है कि चोट के कारण भारतीय टीम से बाहर होने वाले क्रिकेटर को वापसी करने के लिए घरेलू टूर्नामेंटों में खेलकर अपनी फिटनेस साबित करनी होगी। हालांकि शाह ने यह भी साफ किया कि बोर्ड रोहित शर्मा और विराट कोहली को दलीप ट्रोफी या किसी अन्य घरेलू टूर्नामेंट में खेलने के लिए मजबूर नहीं करेगा। मुंबई स्थित टाइम्स ऑफ इंडिया बिल्डिंग में पत्रकारों के साथ बातचीत में शाह ने कहा कि रोहित और विराट से यह कहने का कोई मतलब नहीं बनता कि जाकर घरेलू टूर्नामेंट में खेलो।

हर फॉर्मेट के लिए अलग कोच के सवाल पर शाह ने कहा कि गौतम गंभीर ने तीनों फॉर्मेट को लेकर अपनी दिलचस्पी दिखाई थी। अगर आप तीनों फॉर्मेट की टीमें देखेंगे तो 70 प्रतिशत खिलाड़ी तीनों टीमों में मिलेंगे। अलग- अलग कोच होने से खिलाड़ियों और कोच के बीच में बॉन्डिंग कैसे होगी? पिछले कुछ समय के दौरान वीवीएस लक्ष्मण ने कुछ सीरीज में भारतीय टीम के कोच की भूमिका निभाई। क्या आगे भी यह ट्रेंड जारी रहेगा? इस सवाल पर शाह ने कहा कि यह सवाल काल्पनिक है।

वर्ल्ड कप की मेजबानी से इंकार

बांग्लादेश के हालात के मद्देनजर वहां विमिंस टी 20 वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर संशय के बादल मंडरा रहे है। क्या भारत इस टूर्नामेंट की मेजबानी करने को तैयार है? इस पर शाह ने कहा कि आईसीसी ने बीसीसीआई से इसकी मेजबानी के बारे में पूछा तो हमने मना कर दिया। भारत में फिलहाल मॉनसून चल रहा है और अगले साल भारत को वैसे भी महिलाओं के वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करनी है इसलिए हम ऐसा कोई भी सिग्नल नहीं देना चाहते कि बीसीसीआई लगातार दो वर्ल्ड कप आयोजित करना चाहता है।

नो पिंक बॉल टेस्ट

शाह ने कहा कि आगामी सीजन में पिंक बॉल टेस्ट को जगह नहीं मिली है। पिंक बॉल टेस्ट भारत में 2 दिन में खत्म हो जाते हैं। नतीजतन, दर्शकों और ब्रॉडकास्टर्स को आर्थिक नुकसान होता है। यदि मैच 2-3 दिन में खत्म हो जाएगा तो बाकी दिन की टिकटों का आप क्या करेंगे? रिफंड तो नहीं मिलेगा।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!