...जब अजीत डोभाल ने केजरीवाल से कहा- दिल्ली तक तो ठीक है, इसके आगे न फैलाएं पंख

Edited By Seema Sharma,Updated: 21 Mar, 2019 08:16 AM

doval told kejriwal delhi is fine do not spread it further

आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल और भारतीय जनता पार्टी, विशेषकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अध्यक्ष अमित शाह के प्रति तलख संबंध तो जगजाहिर हैं लेकिन इसकी बुनियाद में एक नहीं कई कारण हैं।

नई दिल्ली(नवोदय टाइम्स): आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल और भारतीय जनता पार्टी, विशेषकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अध्यक्ष अमित शाह के प्रति तलख संबंध तो जगजाहिर हैं लेकिन इसकी बुनियाद में एक नहीं कई कारण हैं। ऐसा ही एक वाकया लगभग 4 साल पहले भी हुआ था जब अरविंद केजरीवाल को यह कथित धमकी तक सुननी पड़ी कि दिल्ली तक सीमित रहें तो ठीक है, इसके बाहर पंख फैलाने की कोशिश की तो मोदी जी को जानते हैं न। यह वक्त था, 2015 मई का, जब दिल्ली में भाजपा को बुरी तरह हरा कर 67 सीटों के साथ प्रचंड बहुमत लेकर आम आदमी पार्टी की दिल्ली में सरकार बनी थी। यह मोदी लहर का दौर था और करीब साल पहले ही 2014 में मोदी लहर के सहारे केंद्र में भाजपा नीत एन.डी.ए. की सरकार बन चुकी थी।
PunjabKesari
लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी सातों सीटें जीत चुकी भाजपा के लिए दिल्ली विधानसभा चुनाव में इतनी बुरी हार किसी झटके से कम नहीं थी। इस हार से भाजपा इतनी खिझी कि केजरीवाल सरकार के खिलाफ अपनी पूरी मशीनरी लगा दी। पत्रकार से आम आदमी पार्टी में राजनेता बने आशुतोष ने अपनी नई किताब ‘हिंदू राष्ट्र’ में इस वाकया का जिक्र किया है। ‘आप: ऐन एंटीपैथी’ शीर्षक के तहत उन्होंने खुलासा किया कि दिल्ली के तत्कालीन लैफ्टीनैंट गवर्नर नजीब जंग और पुलिस प्रमुख बी.एस. बस्सी ने आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ असहयोग छेड़ रखा था। किताब का दावा है कि वह भी तब जब आम आदमी पार्टी की सरकार ने केंद्र की भाजपा नीत एन.डी.ए. सरकार के साथ सहयोग बनाए रखने की हर कोशिश की।
PunjabKesari
इस सिलसिले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और राज्य एवं केंद्र के बीच सहयोग की बात कही। इसके बाद राष्ट्रपति भवन में आयोजित रात्रिभोज में प्रोटोकॉल के तहत मख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुलाए गए। वह जहां बैठे थे, उनके ठीक बगल में प्रधानमंत्री के करीबी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एन.एस.ए.) अजीत डोभाल बैठे थे। परस्पर बातचीत के दौरान डोभाल ने केजरीवाल से कहा कि उन्हें दिल्ली के बाहर अपने पंख नहीं पसारने चाहिएं। डोभाल ने कहा कि हमारी सरकार या पार्टी को तब तक कोई दिक्कत नहीं है, जब तक तुम दिल्ली की सीमा के भीतर हो। इसके बाहर निकलने की कोशिश की तो मोदी जी को जानते हो।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!