DRDO ने ऐम्स में बनाया डिसइनफेक्शन चैम्बर, ये होंगे फायदे

Edited By Riya bawa,Updated: 09 Apr, 2020 05:22 PM

drdo built disinfection chamber in aiims

कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने...

नई दिल्ली : कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने एम्स में पूरे शरीर को संक्रमण रहित करने वाला चैम्बर स्थापित किया है। डीआरडीओ की तरफ से ये चैम्बर खासतौर से विकसित किया है। चैम्बर कोरोना वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने में मदद करेगा। DRDO के एक वरिष्ठ अधिकारी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया, 'यह परीक्षण के आधार पर स्थापित किया गया है। हम देख रहे हैं कि यह कैसे काम कर रहा है।' अधिकारी ने समझाया कि एक बार सफल होने के बाद, यह संबंधित संगठनों में मांग के अनुसार स्थापित किया जाएगा। डीआरडीओ ने कहा, 'यह चैम्बर एक समय में एक व्यक्ति को संक्रमणरहित करने के लिहाज से डिजाइन किया गया है। यह एक पोटेर्बल सिस्टम है, जो सैनिटाइजर और साबुन मशीन से लैस है।'

डिसइनफेक्शन चैंबर के ये है फायदे 
इस चैम्बर में प्रवेश करने के बाद पैर से एक पैडल को चलाने से शरीर की सफाई शुरू हो जाती है। इसके चलने से धुंध स्प्रे 25 सेकंड के ऑपरेशन के लिए कैलिब्रेट किया जाता है और स्वचालित रूप से ऑपरेशन पूरा होने का संकेत देता है। प्रक्रिया के अनुसार, संक्रमणशोधन से गुजरने वाले कर्मियों को चैम्बर के अंदर रहते हुए अपनी आंखें बंद रखने की आवश्यकता होगी। सिस्टम में कुल 700 लीटर की क्षमता के साथ छत के बीचो-बीच एक टैंक लगा है। रिफिल की आवश्यकता होने तक लगभग 650 कर्मचारी संक्रमणशोधन के लिए चैम्बर से गुजर सकते हैं। डीआरडीओ ने कहा, 'इस प्रणाली का निमार्ण गाजियाबाद में डास हिताची लिमिटेड की मदद से चार दिन में हुआ है। इस प्रणाली का उपयोग  प्रवेश और निकास जैसे स्थानों पर कर्मियों के संक्रमण शोधन के लिए किया जा सकता है। इस से देश में फ़ैल रहे कोरोना वायरस को रोकने में बहुत मदद मिलेगी।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!