मेक इन इंडिया के तहत छोटे विमान के सपने को मिले पंख, मुंबई में लगेगा पहला कारखाना

Edited By Punjab Kesari,Updated: 20 Feb, 2018 12:51 AM

dreams of small aircraft dreamed under make in india

देश में विमान बनाने का कारखाना लगाने के एक वाणिज्यिक पायलट के सपने को सोमवार को महाराष्ट्र सरकार ने पंख दे दिए। इसके लिए उसने इस पायलट के साथ 35,000 करोड़ रुपए के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यहां चल रहे ‘मैग्नेटिक महाराष्ट्र’ वैश्विक निवेशक शिखर...

मुंबई: देश में विमान बनाने का कारखाना लगाने के एक वाणिज्यिक पायलट के सपने को सोमवार को महाराष्ट्र सरकार ने पंख दे दिए। इसके लिए उसने इस पायलट के साथ 35,000 करोड़ रुपए के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

यहां चल रहे ‘मैग्नेटिक महाराष्ट्र’ वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन में राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस पायलट अमोल यादव के साथ 35,000 करोड़ रुपए के निवेश समझौते की पेशकश की। यह समझौता यादव और महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) के बीच है जिससे करीब 10,000 नौकरियां सृजित होंगी। यह कारखाना पालघर जिले में 157 एकड़ से ज्यादा में फैला होगा।

पिछले साल फडणवीस ने सतारा जिले के 42 वर्षीय यादव को उनका ख्वाब सच करने के लिए हर मदद उपलब्ध कराने का वादा किया था। यादव देश में ही छह सीट और 19 सीट वाले विमानों का विनिर्माण करने का कारखाना बनाना चाहते हैं। यादव ने कहा, ‘हमें विमान बनाने होंगे। मैंने अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया है। फडणवीस देश का पहला विमान कारखाना महाराष्ट्र में लगाना चाहते हैं। इसके लिए पालघर में 157 एकड़ भूमि की पहचान की गई है। एमआईडीसी हमें भूमि एवं सड़क जैसी अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराएगी।’

यादव ने कहा उनकी जिम्मेदारी विमान बनाने और कारखाना स्थापित करने की है जो और विमानों का उत्पादन करेगा। इसके अलावा उन्हें देश में और स्थापित किए जाने वाले विमान संयंत्रों की भी देखरेख करनी होगी। यह विमान बनाने का प्रमुख केंद्र होगा। महाराष्ट्र सरकार इसके लिए जरूरी कोष जुटाने में मदद करेगी। यादव ने कहा, ‘सरकार को उम्मीद है कि 35,000 करोड़ रुपए का निवेश केवल मेरी अकेले की कंपनी के लिए ना होकर बल्कि यह इस केंद्र में स्थापित होने वाली सहायक कंपनियों के लिए भी होगा।’

उन्होंने कहा कि पहले चरण में उन्हें 19 सीट वाले विमान का एक प्रोटोटाइप और तीन ऐसे ही विमान उत्पादन के लिए बनाना है। इस पर 200 करोड़ रुपए के निवेश की तत्काल जरूरत होगी जिसे अगले छह महीनों में खर्च किया जाना है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!