DRI ने 100 किलोग्राम से ज्यादा सोना किया जब्त, सात गिरफ्तार

Edited By shukdev,Updated: 27 Oct, 2018 11:45 PM

dri seized more than 100 kg gold seven arrests

तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्व खुफिया निदेशालय ने पिछले 48 घंटों में अलग अलग शहरों पर छापेमारी करके 100 किलोग्राम से ज्यादा सोना जब्त किया है। सरकारी बयान में शनिवार को यह जानकारी दी गई है। बयान में कहा गया है कि जमीनी सरहद से पड़ोसी देशों...

नई दिल्ली: तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्व खुफिया निदेशालय ने पिछले 48 घंटों में अलग अलग शहरों पर छापेमारी करके 100 किलोग्राम से ज्यादा सोना जब्त किया है। सरकारी बयान में शनिवार को यह जानकारी दी गई है। बयान में कहा गया है कि जमीनी सरहद से पड़ोसी देशों से तस्करी करके लाए गए सोने की 55 छड़ें जब्त की गई। प्रत्येक छड़ का वजन एक किलोग्राम है।

डीआरआई के अधिकारियों ने बताया कि 26 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी के पास एक गाड़ी से जा रहे दो व्यक्तियों के पास से यह सोना जब्त किया है। इसमें कहा गया है कि इन छड़ों पर चीन और ऑस्ट्रेलिया में निर्माण की विशिष्ट मुहर लगी हुई है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं राष्ट्रीय राजधानी में चलाए गए अभियान में, डीआरआई के अधिकारियों ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 34 किलोग्राम सोने की 34 छड़ें जब्त किया है।

डीआरआई ने बयान में कहा कि ऐसी आशंका है कि इस सोने को पड़ोसी देशों से जमीन की सीमा के जरिए लाया गया है। इस बाबत एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार भी किया गया है। तस्करी कर लाया गया सोना चीन और स्विस निर्मित है। देश के विभिन्न हिस्सों में बीते 48 घंटों में चार अन्य अभियानों में डीआरआई ने चेन्नई, बेंगलुरु, मदुरै और इंदौर के हवाई अड्डों पर कोलंबो और सिंगापुर से आई उड़ानों के जरिए भारत में तस्करी किए गए 13 किलोग्राम सोना जब्त किया। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!