बंगाल में भारत बंद का असर, हेलमेट पहनकर बस चलाने को मजबूर हुए ड्राइवर

Edited By vasudha,Updated: 08 Jan, 2020 10:16 AM

driver driving bus wearing helmet

सरकार की कथित राष्ट्र विरोधी और जन विरोधी आर्थिक नीतियों के खिलाफ वाम समर्थक केंद्रीय श्रमिक संगठनों ने आज भारत बंद का ऐलान किया है, जिस कारण आम लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच पश्मिच बंगाल से अलग ही तस्वीर सामने आई है यहां...

नेशनल डेस्क:  सरकार की कथित राष्ट्र विरोधी और जन विरोधी आर्थिक नीतियों के खिलाफ वाम समर्थक केंद्रीय श्रमिक संगठनों ने आज भारत बंद का ऐलान किया है, जिस कारण आम लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच पश्मिच बंगाल से अलग ही तस्वीर सामने आई है यहां  ड्राइवर हेलमेट पहनकर बस चलाते दिखाई दे रहे हैं। 

PunjabKesari

बंगाल के सिलिगुड़ी में राज्य सरकार की बस के ड्राइवरों का कहना है कि अगर प्रदर्शनकारियों ने उन पर हमला किया तो वह हेलमेट के सहारे अपने आप को बचा सकते हैं। इसलिए उन्होंने हेलमेट पहनकर बस चलाने का फैसला लिया। वहीं बंगाल के बाद ओडिशा में भी भारत बंद का असर देखा गया। भुवनेश्नर में कांग्रेस समर्थित ट्रेड यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सड़क को ब्लॉक किया, इसके अलावा ट्रेन को भी रोका गया। 

PunjabKesari

सेंटर फॉर इंडियन ट्रेड यूनियंस (सीटू) का कहना है कि सरकारी कंपनियों और बैंकों का निजीकरण रोकने, न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने, सार्वभौमिक सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराने तथा उदारीकरण तथा सुधार संबंधी आर्थिक नीतियों पर सरकार के साथ बातचीत विफल होने पर राष्ट्र व्यापी हड़ताल ‘ भारत बंद' का आयोजन किया है। इन संगठनों में इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस, ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस, हिन्द मजदूर सभा, सेंटर फॉर इंडियन ट्रेड यूनियंस, ऑल इंडिया यूनाईटेड ट्रेड यूनियन सेंटर, ट्रेड यूनियन काडिर्नेशन सेंटर, सेल्फ इम्प्लॉयड वीमेंस एसोसियेशन, ऑल इंडिया सेंट्रल कौंसिल ऑफ ट्रेड यूनियंस, लेबर प्रोग्रेसिव फेडरेशन और यूनाईटेड ट्रेड यूनियन कांग्रेस से जुड़े श्रमिक संघ हिस्सा ले रहे हैं।
नननन

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!