Edited By Anu Malhotra,Updated: 16 Sep, 2024 07:12 AM
शनिवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ की एक ड्रोन फुटेज सामने आई है, जिसमें एक आतंकवादी अपनी असॉल्ट राइफल से फायरिंग करते हुए एक इमारत से बाहर भागता दिखाई दे रहा है। सुरक्षा बलों ने उसे घेर लिया और मार...
नेशनल डेस्क: शनिवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ की एक ड्रोन फुटेज सामने आई है, जिसमें एक आतंकवादी अपनी असॉल्ट राइफल से फायरिंग करते हुए एक इमारत से बाहर भागता दिखाई दे रहा है। सुरक्षा बलों ने उसे घेर लिया और मार गिराया। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया, जिसे अधिकारियों ने "महत्वपूर्ण सफलता" करार दिया है।
सेना के 10 सेक्टर राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडर ब्रिगेडियर संजय कन्नोथ ने बताया कि बारामूला के चक टापर क्रेरी इलाके में चलाए गए ऑपरेशन के दौरान तीन "कट्टर" आतंकवादियों को मार गिराया गया। ऑपरेशन के दौरान बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं।
ड्रोन फुटेज में एक आतंकवादी को घर की दीवार के पास पेड़ों की ओर भागते हुए देखा गया। वह जमीन पर गिरने के बाद कुछ मीटर तक रेंगता है, जबकि गोलियों की बौछार से दीवारों पर छेद हो जाते हैं और सफेद धूल का गुबार उठता है। यह ऑपरेशन उस समय हुआ जब सुरक्षा बलों ने कई नुकसान झेलने के बावजूद आतंकवादियों का सफलतापूर्वक सामना किया। हालांकि, कुपवाड़ा में एक अलग मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गए।
ब्रिगेडियर कन्नोथ ने कहा कि उन्हें चक तापर/वातरगाम क्षेत्र में कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष खुफिया जानकारी मिली थी। इसके बाद, बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी, जहां आतंकवादियों के छिपे होने का संदेह था। आतंकवादियों ने एक पुरानी इमारत से गोलीबारी की, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने मानक संचालन प्रक्रियाओं के तहत जवाबी कार्रवाई की।
उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सुबह तक चला और सैनिकों ने बहुत पेशेवर तरीके से आतंकियों का सामना किया, बिना किसी नागरिक हानि के उन्हें मार गिराया। इस घटना के बीच, जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव 18 सितंबर से तीन चरणों में होने वाले हैं।