जयशंकर ने चेक गणराज्य के विदेश मंत्री से द्विपक्षीय मुद्दों व यूक्रेन युद्ध पर की चर्चा, भारतीय समुदाय से भी की मुलाकात

Edited By Tanuja,Updated: 06 Jun, 2022 12:10 PM

eam jaishankar meets czech republic s meps discusses india eu ties

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को चेक गणराज्य के विदेश मंत्री जान लिपावस्की से मुलाकात की और व्यापार, रक्षा समेत द्विपक्षीय सहयोग...

इंटरनेशनल डेस्कः विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को चेक गणराज्य के विदेश मंत्री जान लिपावस्की से मुलाकात की और व्यापार, रक्षा समेत द्विपक्षीय सहयोग में निरंतर प्रगति पर सार्थक वार्ता की। इस दौरान हिंद-प्रशांत और यूक्रेन युद्ध के प्रभाव पर भी विचार-विमर्श किया गया। जयशंकर मध्य यूरोप के दो देशों स्लोवाकिया और चेक गणराज्य के साथ संबंधों को और गति देने के लिए अपने दौरे के अंतिम चरण में प्राग पहुंचे। जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘चेक गणराज्य के विदेश मंत्री जान लिपावस्की के साथ सार्थक वार्ता हुई। चेक गणराज्य यूरोपीय संघ की अध्यक्षता संभालने वाला है।

 

 भारत-यूरोपीय संघ की भागीदारी को आगे ले जाने पर चर्चा की।'' चेक गणराज्य एक जुलाई से यूरोपीय संघ (ईयू) की अध्यक्षता संभालेगा। जयशंकर ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘व्यापार, रक्षा समेत अन्य क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग में निरंतर प्रगति पर सार्थक वार्ता हुई। दोनों देशों के बीच व्यापार दो अरब डॉलर को पार कर गया है। यूक्रेन संघर्ष के प्रभाव और हिंद-प्रशांत पर भी विचारों का आदान प्रदान हुआ।'' जयशंकर ने भारत के पहले नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर के नाम पर एक चौराहे पर बने स्मारक में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की, जिनके प्रति चेक गणराज्य के लोग बेहद सम्मान की भावना रखते हैं।

 

इससे पहले, यूरोपीय संसद के चेक गणराज्य के सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ जयशंकर ने बैठक की। विदेश मंत्री ने यूरोपीय संघ तथा चेक गणराज्य के साथ भारत के संबंधों, हिंद-प्रशांत, खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा तथा डिजिटल सहयोग पर चर्चा की। जयशंकर शनिवार को स्लोवाकिया की राजधानी ब्रातिस्लावा से प्राग पहुंचे। प्राग में, उन्होंने यूरोपीय संसद के चेक सदस्यों (एमईपी) जन जहरादिल, टॉमस ज्देचोवस्की, मिकुलस पेक्सा और वेरोनिका व्रेसीओनोवा के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘चेक सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करके प्राग में अपने कार्यक्रमों की शुरुआत की। यूरोपीय संघ और चेक गणराज्य के साथ भारत के संबंधों, हिंद-प्रशांत, खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा और डिजिटल सहयोग पर अच्छी चर्चा हुई।''


 PunjabKesari
 
विदेश मंत्री  ने भारतीय समुदाय से भी की मुलाकात  
 विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को यहां भारतीय समुदाय के सदस्यों से मुलाकात की और उनके साथ चेक गणराज्य के घटनाक्रम और द्विपक्षीय संबंधों की स्थिति पर चर्चा की। जयशंकर मध्य यूरोप के दो देशों, स्लोवाकिया और चेक गणराज्य के साथ संबंधों को और गति देने के लिए अपने दौरे के अंतिम चरण में प्राग पहुंचे हैं। जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘प्राग में भारतीय समुदाय से मिलकर काफी खुशी हुई। उनमें से कई को अपने जीवन में बेहतर करते देखकर काफी अच्छा लगा। यहां समुदाय का विस्तार भी प्रेरणादायक है। उनके साथ घरेलू घटनाक्रम और द्विपक्षीय संबंधों की स्थिति पर चर्चा की। उनके निरंतर समर्थन पर भरोसा है।''  

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!