Edited By Seema Sharma,Updated: 24 Jan, 2023 03:39 PM

दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि कुछ सेकंड तक लोगों को भूकंप के झटके महसूस होते रहे। दिल्ली में भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई।
नेशनल डेस्क: दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जयपुर में भी झटके महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि कुछ सेकंड तक लोगों को भूकंप के झटके महसूस होते रहे। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप दोपहर 2.28 पर आया, इसकी तीव्रता 5.8 थी।
भूकंप का केंद्र नेपाल में जमीन के भीतर 10 किमी अंदर बताया जा रहा है। दिल्ली नगर निगम के मुख्यालय सिविक सेंटर में कई लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। उस दौरान सदन की बैठक हो रही थी। जान-माल के नुकसान की अभी कोई सूचना नहीं मिली है।

दिल्ली के अलावा उत्तराखंड में भी कई जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में भूकंप के झटके महसूस किए गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक झटके इतने तेज थे कि लोग घरों और दफ्तरों से निकलकर बाहर आ गए।