Edited By Pardeep, Updated: 31 May, 2021 10:51 PM

सोमवार देर रात दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.4 आंकी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, दिल्ली के रोहिणी इलाके में भूकंप का
नई दिल्लीः सोमवार रात्रि दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.4 आंकी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, दिल्ली के रोहिणी इलाके में भूकंप का यह कंपन महसूस किया गया। एजेंसी के अनुसार, भूकंप का केंद्र नई दिल्ली, इंडिया से 13 किलोमीटर उत्तर-उत्तरपश्चिम (NNW) में था। भूकंप भारतीय समयानुसार 9:54 PM बजे सतह से 8 किलोमीटर की गहराई में आया। हालांकि अभी तक इसमें किसी तरह के किसी जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
