गृह मंत्रालय की अपील पर EC ने बढ़ाया दिल्ली पुलिस कमिश्नर का कार्यकाल

Edited By Pardeep,Updated: 31 Jan, 2020 05:12 AM

ec extended the term of delhi police commissioner on the appeal of home ministry

दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस कमिश्नर अमूल्‍य पटनायक का कार्यकाल एक महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। उनका यह कार्यकाल चुनाव आयोग ने बढ़ाया है। इससे पहले गृह मंत्रालय ने चुनाव आयोग के कार्यकाल बढ़ाने से संबंधित पत्र लिखा था। सरकारी सूत्रों ने...

नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस कमिश्नर अमूल्‍य पटनायक का कार्यकाल एक महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। उनका यह कार्यकाल चुनाव आयोग ने बढ़ाया है। इससे पहले गृह मंत्रालय ने चुनाव आयोग के कार्यकाल बढ़ाने से संबंधित पत्र लिखा था। सरकारी सूत्रों ने बताया था कि गृह मंत्रालय ने चुनाव आयोग से दिल्ली के पुलिस कमिश्नर अमूल्‍य पटनायक का कार्यकाल एक महीने बढ़ाने के लिए कहा था। बता दें कि पटनायक  शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो रहे थे।

हालांकि, यह संभावना पहले ही लगाई जा रही थी कि दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक को चुनाव खत्म होने तक सेवा विस्तार मिल जाएगा। पटनायक का कार्यकाल 31 जनवरी को समाप्त हो रहा है। चूंकि, उस समय आचार संहिता लागू होगी, इसलिए चुनाव आयोग की अनुमति के बिना किसी पुलिस प्रमुख को बदले जाने की संभावना ना के बराबर होती है। यही वजह थी कि सरकार ने चुनाव आयोग से इस संबंध में पत्र लिखा। बता दें कि ऐसे में पुलिस आयुक्त को एक से तीन माह का सेवा विस्तार दिया जा सकता है।

ज्ञात हो कि दिल्ली में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। दिल्ली की सभी 70 सीटों पर आठ फरवरी को वोट डाले जाएंगे। इसके परिणाम 11 फरवरी को आएंगे। अमूल्य पटनायक 2017 के जनवरी में दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर बने थे। वह 1985 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी अमूल्य पटनायक को भी सराहनीय कार्य के लिए 2002 में पुलिस पदक दिया जा चुका है। पांडिचेरी में एसएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) रहते हुए अमूल्य पटनायक ड्रग्स माफिया और अपराधियों पर शिकंजा कसने में कामयाब हुए थे।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!