आचार संहिता उल्लंघन मामले में राजनीतिक दलों पर चुनाव आयोग की मार, दर्ज की 112 FIR

Edited By Yaspal,Updated: 03 Apr, 2019 07:43 PM

ec has registered firs against political parties in the coc violation

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने बुधवार को बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए लगे आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों और अन्य के खिलाफ अब तक 112 प्राथमिकियां और रोजनामचा प्रविष्टियां हो...

नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने बुधवार को बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए लगे आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों और अन्य के खिलाफ अब तक 112 प्राथमिकियां और रोजनामचा प्रविष्टियां हो चुकी हैं। राजनीतिक दलों की खर्च संबंधी गतिविधियों की निगरानी के लिए दिल्ली के मुख्य निर्वाचन कार्यालय द्वारा गठित की गई सांख्यिकी निगरानी टीम ने 1.21 करोड़ रुपये नकद जब्त किए हैं।
PunjabKesari
सीईओ कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर अब तक कुल 112 प्राथमिकियां या रोजनामचा प्रविष्टियां दर्ज की जा चुकी हैं।’’ बयान में कहा गया, ‘‘इनमें से 13 मामले आम आदमी पार्टी के खिलाफ, 11 भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ, तीन कांग्रेस के खिलाफ, एक बहुजन समाज पार्टी के खिलाफ और एक समाजवादी पार्टी के खिलाफ दर्ज की गई हैं, इनके अलावा 83 मामले अन्य व गैर राजनीतिक निकायों के खिलाफ दर्ज की गई है।’’
PunjabKesari
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया था कि आचार संहिता के किसी भी प्रकार के उल्लंघन की जांच के लिए सोशल मीडिया की कड़ी निगरानी की जा रही है और इस संबंध में कई विशेषज्ञ चुनाव आयोग की टीम की मदद कर रहे हैं।
PunjabKesari
दिल्ली सीईओ कार्यालय ने कहा कि आदर्श आचार संहिता के लागू होने के बाद से अब तक 2.6 लाख से ज्यादा पोस्टर, बैनर और होर्डिंग हटाए जा चुके हैं। लोकसभा चुनाव सात चरणों में होंगे, जो 11 अप्रैल से शुरू होकर 19 मई तक चलेगा। दिल्ली में मतदान 12 मई को होंगे। चुनाव परिणाम 23 मई को आयेंगे। भाषा        

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!