ट्रैक पर आई इकोनॉमी, दूसरी तिमाही में 8.4 फीसदी पहुंची GDP ग्रोथ रेट

Edited By Yaspal,Updated: 30 Nov, 2021 06:55 PM

economy on track gdp growth rate reached 8 4 percent in second quarter

कोरोना के कारण लॉकडाउन से बुरी तरह प्रभावित अर्थव्यवस्था अब पटरी पर लौट आयी है क्योंकि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में देश का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 8.4 प्रतिशत की गति से बढ़ा है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसमें 7.4 प्रतिशत का...

बिजनेस डेस्कः कोरोना के कारण लॉकडाउन से बुरी तरह प्रभावित अर्थव्यवस्था अब पटरी पर लौट आयी है क्योंकि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में देश का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 8.4 प्रतिशत की गति से बढ़ा है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसमें 7.4 प्रतिशत का संकुचन आया था। केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय(सीएसओ) द्वारा आज जारी आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष में सितंबर में समाप्त तिमाही में वर्ष 2011-12 के मूल्य पर आधारित जीडीपी 35.73 लाख करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 32.97 लाख करोड़ रुपये की तुलना में 8.4 प्रतिशत अधिक है। सितंबर 2021 में समाप्त तिमाही में इसमें 7.4 प्रतिशत का संकुचन आया था।

आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष में पहली छमाही में जीडीपी 68.11 लाख करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 59.92 लाख करोड़ रुपये की तुलना में 13.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसमें 15.9 प्रतिशत का संकुचन आया था। कोरोना की दूसरी लहर के कारण अधिकांश संगठनों और समीक्षकों ने दूसरी तिमाही में आर्थिक विकास दर के आठ फीसदी के आसपास ही रहने का अनुमान लगाया था लेकिन यह उनकी उम्मीद से बेहतर रहा है। सीएसओ के अनुसार चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सकल मूल्य संवर्धन (जीवीए) 32.89 लाख करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 30.32 लाख करोड़ रुपये की तुलना में 8.5 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है। वर्तमान मूल्य पर जीडीपी वृद्धि दर 17.5 प्रतिशत रही है और वर्तमान मूल्य पर जीवीए वृद्धि दर 16.8 प्रतिशत रही है। वर्तमान मूल्य पर पहली छमाही में जीडीपी वृद्धि दर 23.9 प्रतिशत रही है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसमें 13.4 प्रतिशत की गिरावट आयी थी।

आंकड़ों के अनुसार दूसरी तिमाही में कृषि, वानिकी एवं मत्स्य पालन क्षेत्र की वृद्धि दर 4.5 प्रतिशत रही है जबकि सितंबर 2021 में समाप्त तिमाही में यह 3.0 प्रतिशत रही थी। इसी तरह से खान एवं खनन क्षेत्र में इस अवधि में 15.4 प्रतिशत की बढोतरी दर्ज की गयी है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसमें 6.5 प्रतिशत की गिरावट रही थी। बिजली, गैस, जलापूर्ति एवं अन्य यूटिलिटी सेवायें 8.9 प्रतिशत की गति से बढ़ी है जबक सितंबर 2020 की तिमाही में यह दर 2.3 प्रतिशत रही थी। निर्माण क्षेत्र में पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में जहां 7.2 प्रतिशत की गिरावट आयी थी वहीं चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 7.5 प्रतिशत की दर से बढ़ा है। ट्रेड, होटल, परिवहन , संचार और प्रसारण सेवाओं की वृद्धि 8.2 प्रतिशत रही है जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में इसमें 16.1 प्रतिशत की गिरावट आयी थी। वित्त, रियलटी और पेशेवर सेवाओं की वृद्धि 7.8 प्रतिशत रही है जबकि पिछले वित्त वर्ष में इस दौरान 9.1 प्रतिशत की गिरावट आयी थी। लोक प्रशासन, रक्षा और अन्य सेवाओं 17.4 प्रतिशत की बढोतरी हुयी है जबकि पिछले वित्त वर्ष में इसमें 9.2 प्रतिशत की कमी आयी थी।

सीएसओ के अनुसार चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सकल मूल्य संवर्धन (जीवीए) 32.89 लाख करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 30.32 लाख करोड़ रुपये की तुलना में 8.5 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है। वर्तमान मूल्य पर जीडीपी वृद्धि दर 17.5 प्रतिशत रही है और वर्तमान मूल्य पर जीवीए वृद्धि दर 16.8 प्रतिशत रही है। वर्तमान मूल्य पर पहली छमाही में जीडीपी वृद्धि दर 23.9 प्रतिशत रही है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसमें 13.4 प्रतिशत की गिरावट आयी थी। आंकड़ों के अनुसार दूसरी तिमाही में कृषि, वानिकी एवं मत्स्य पालन क्षेत्र की वृद्धि दर 4.5 प्रतिशत रही है जबकि सितंबर 2021 में समाप्त तिमाही में यह 3.0 प्रतिशत रही थी।

इसी तरह से खान एवं खनन क्षेत्र में इस अवधि में 15.4 प्रतिशत की बढोतरी दर्ज की गयी है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसमें 6.5 प्रतिशत की गिरावट रही थी। बिजली, गैस, जलापूर्ति एवं अन्य यूटिलिटी सेवायें 8.9 प्रतिशत की गति से बढ़ी है जबक सितंबर 2020 की तिमाही में यह दर 2.3 प्रतिशत रही थी। निर्माण क्षेत्र में पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में जहां 7.2 प्रतिशत की गिरावट आयी थी वहीं चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 7.5 प्रतिशत की दर से बढ़ा है। ट्रेड, होटल, परिवहन , संचार और प्रसारण सेवाओं की वृद्धि 8.2 प्रतिशत रही है जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में इसमें 16.1 प्रतिशत की गिरावट आयी थी। वित्त, रियलटी और पेशेवर सेवाओं की वृद्धि 7.8 प्रतिशत रही है जबकि पिछले वित्त वर्ष में इस दौरान 9.1 प्रतिशत की गिरावट आयी थी। लोक प्रशासन, रक्षा और अन्य सेवाओं 17.4 प्रतिशत की बढोतरी हुयी है जबकि पिछले वित्त वर्ष में इसमें 9.2 प्रतिशत की कमी आयी थी। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!