ईडी का बड़ी कार्रवाई, जब्त कीं इकबाल मिर्ची से जुड़ी 600 करोड़ की संपत्तियां

Edited By shukdev,Updated: 11 Dec, 2019 11:12 PM

ed attached assets worth rs 600 crore of iqbal mirchi family

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को कहा कि गैंगस्टर इकबाल मिर्ची धनशोधन जांच मामले में 600 करोड़ रुपए के बाजार मूल्य वाली संपत्तियों को कुर्क किया गया है। एजेंसी ने एक बयान में कहा कि इन संपत्तियों में मुंबई के वर्ली क्षेत्र में स्थित सीजे हाउस की...

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को कहा कि गैंगस्टर इकबाल मिर्ची धनशोधन जांच मामले में 600 करोड़ रुपए के बाजार मूल्य वाली संपत्तियों को कुर्क किया गया है। एजेंसी ने एक बयान में कहा कि इन संपत्तियों में मुंबई के वर्ली क्षेत्र में स्थित सीजे हाउस की तीसरी और चौथी मंजिल, मुंबई के ताड़देव में अरुण चैंबर्स में स्थित एक कार्यालय, क्रॉफर्ड मार्केट में तीन वाणिज्यिक दुकानें और लोनावला में बंगले और जमीन (पांच एकड़ से अधिक) शामिल हैं। 

संघीय जांच एजेंसी ने कहा कि संपत्तियों को कुर्क करने के लिए धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दो अस्थाई आदेश जारी किए गए।
इन संपत्तियों का बाजार मूल्य लगभग 600 करोड़ रुपए है। ईडी ने आरोप लगाया था कि मिर्ची ने ये संपत्तियां ‘अपने परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों के नाम पर' अर्जित की थी। ईडी ने हाल में मुंबई में एक विशेष अदालत के समक्ष इस मामले में एक आरोप पत्र दाखिल किया था। मिर्ची की लंदन में 2013 में मौत हो गई थी। 

मिर्ची पर मादक पदार्थों की तस्करी और जबरन वसूली के अपराधों में वैश्विक आतंकवादी दाऊद इब्राहिम का दाहिना हाथ होने का आरोप था। ईडी ने कहा, ‘वह (मिर्ची) एक अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ डीलर और तस्कर था जिसने भारी संपत्ति जुटायी थी और विश्वभर में विभिन्न अचल संपत्तियों और व्यवसायों का अधिग्रहण किया था।' पीएमएलए मामला मुंबई पुलिस की कई प्राथमिकियों के आधार पर है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!