प्रवर्तन निदेशालय ने कश्मीरी कारोबारी जहूर वटाली की 6.20 करोड़ रुपए की जब्त की संपत्ति

Edited By rajesh kumar,Updated: 27 Nov, 2019 11:49 AM

ed seizes property worth rs 6 20 crore of kashmiri businessman zahoor

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आतंकवाद वित्त पोषण मामले के सिलसिले में कश्मीरी कारोबारी जहूर अहमद शाह वटाली की 6.20 करोड़ रुपए की संपत्तियों को अपने कब्जे में लिया है...

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आतंकवाद वित्त पोषण मामले के सिलसिले में कश्मीरी कारोबारी जहूर अहमद शाह वटाली की 6.20 करोड़ रुपए की संपत्तियों को अपने कब्जे में लिया है। संघीय एजेंसी ने  जानकारी देते हुए बताया ये संपत्तियां भूमि के टुकड़ों के रूप में है जो केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले के सोझीठ गांव में स्थित हैं।

PunjabKesari

बयान में कहा गया है कि इन संपत्तियों का कुल मूल्य 6.20 करोड़ रुपए है और ये संपत्तियां वटाली और उनके परिवार के नाम पर हैं। ईडी ने धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत इस वर्ष अप्रैल में इन संपत्तियों को कुर्क किया था और अब इन्हें कब्जे में लिया है। वटाली के खिलाफ ईडी का मामला प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद और अन्य के खिलाफ आतंकवाद वित्त पोषण तथा धनशोधन से संबंधित है। 

ईडी के पीएमएलए मामले के आधार पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सईद, वटाली और अन्य के खिलाफ एक प्राथमिकी और आरोप पत्र दायर किया था। ईडी ने कहा कि वटाली को हुर्रियत नेताओं के लिए धन जुटाने और उनके वित्तीय वाहक के रूप में काम करने में शामिल पाया गया था। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!