चक्रवात ‘फेंगल' का दिखने लगा असर, तमिलनाडु में भारी बारिश, चेन्नई एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन रुका

Edited By Pardeep,Updated: 30 Nov, 2024 09:24 PM

effect of cyclone  fengal  is visible heavy rain in tamil nadu

तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान 'फेंगल' के परिणामस्वरूप तेज हवाएं चलने और भारी बारिश के कारण शनिवार को चेन्नई हवाई अड्डे पर विमानों का परिचालन रोक दिया गया। हवाई अड्डे पर कई उड़ानें रद्द हो गईं और सैकड़ों यात्री प्रभावित हुए।

चेन्नईः तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान 'फेंगल' के परिणामस्वरूप तेज हवाएं चलने और भारी बारिश के कारण शनिवार को चेन्नई हवाई अड्डे पर विमानों का परिचालन रोक दिया गया। हवाई अड्डे पर कई उड़ानें रद्द हो गईं और सैकड़ों यात्री प्रभावित हुए। भारी बारिश के कारण हवाई अड्डे के कुछ हिस्से जलमग्न हो गए। 

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘चक्रवाती तूफान 'फेंगल' और पूर्वानुमानित तेज हवाओं के मद्देनजर विमानन कंपनियों द्वारा व्यक्त की गईं सुरक्षा चिंताओं के बाद चेन्नई हवाई अड्डे का संचालन 30.11.2024 (आज) को 12:30 बजे से 19:00 बजे तक निलंबित रहेगा। हम यात्रियों को सलाह देते हैं कि वे अपनी उड़ानों के बारे में अपनी संबंधित एयरलाइन से जानकारी लें।'' 

इंडिगो ने शाम 6.06 बजे ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि चेन्नई में मौसम में सुधार नहीं हुआ है और शहर से आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित हो रही हैं। इंडिगो ने ‘एक्स' पर अपने पोस्ट में कहा, ‘‘हम आपको जानकारी उपलब्ध कराने के लिए लगातार स्थिति पर नजर रख रहे हैं।'' इससे पहले दिन में एयरलाइन ने कहा था कि शहर से आने-जाने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। इंडिगो 38 घरेलू और 11 अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए प्रतिदिन 120 से अधिक सीधी उड़ानें संचालित करती है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!