भारत आ रहे तैल टैंकर में लगी आग पर नौसेना ने पाया काबू, आईएनएस सह्याद्री के कमांडर आकलन में जुटे

Edited By Yaspal,Updated: 06 Sep, 2020 10:12 PM

efforts are on to extinguish the fire on the oil tanker

श्रीलंका के अपतटीय क्षेत्र में कच्चा तेल ले जा रहे एक पोत में लाग लगने के बाद समंदर में तेल फैलने की आशंका खत्म हो गई लगती है, क्योंकि आग को लगभग बुझा दिया गया है। एक रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि तीन सितंबर से ही भारतीय...

कोलंबोः श्रीलंका के अपतटीय क्षेत्र में कच्चा तेल ले जा रहे एक पोत में लाग लगने के बाद समंदर में तेल फैलने की आशंका खत्म हो गई लगती है, क्योंकि आग को लगभग बुझा दिया गया है। एक रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि तीन सितंबर से ही भारतीय तटरक्षक बल और श्रीलंकाई वायु सेना एवं नौसेना ने आग बुझाने के लिए कड़े प्रयास किए जिस वजह से पोत में लगी आग को सीमित रखा जा सका। इसलिए तेल फैलने की कोई रिपोर्ट नहीं है। बयान के मुताबिक, " आग बुझ गई लगती है और ना कोई लपटें नजर आ रही हैं और न ही धुआं दिख रहा है।" आगे की कार्रवाई के लिए स्थिति की निगरानी की जा रही है। पोत का भंडारण क्षेत्र सुरक्षित बताया जा रहा है, जिसमें करीब तीन लाख टन कच्चा तेल है।

बता दें कि पनामा में पंजीकृत एमटी (मोटर टैंकर) न्यू डायमंड पोत कुवैत से 2,70,000 टन कच्चा तेल लेकर भारत के पारादीप बंदरगाह आ रहा था, लेकिन पूर्वी श्रीलंका के अम्पारा जिले के संगामनकांडा तट के पास इसके इंजन कक्ष में आग लग गई थी। यह तेल भारतीय तेल निगम का है। भारतीय तट रक्षक बल और श्रीलंका के गश्ती पोत तथा छोटी नौकाओं (टग्स) को आग बुझाने की कवायद में लगाया गया था। तेल टैंकर को सुरक्षित जल क्षेत्र में ले जाया गया है, जहां इसे एक छोटी नौका से बांधा हुआ है ताकि यह बहे नहीं और आग बुझाने में मदद मिले। आग बुझाने के उपकरण और रसायनों से लैस अलग अलग पोत तैनात किए गए हैं।

बयान में बताया गया है कि प्रभावित स्थान को ठंडा किया जा रहा है। दरार के आकार में कोई बढ़ोतरी नहीं देखी गई है। उल्लेखनीय है कि कुवैत से तेल लेकर भारत आ रहे टैंकर में श्रीलंका के पूर्वी तट पर बृहस्पतिवार को आग लगी थी। इससे 24 सदस्यीय चालक दल में से एक सदस्य लापता है और अन्य घायल है जबकि चार सितंबर को पोत में दरार देखी गई।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!