देशभर में ईद की रौनक- जम्मू में फोन चालू, लेह में इंटरनेट सेवा बहाल

Edited By Seema Sharma,Updated: 12 Aug, 2019 09:08 AM

eid ul azha bakrid today

देशभर में आज ईद-उल-अजहा (बकरीद) की रौनक है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक देशभर के मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा की जा रही है। सब एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं।

नेशनल डेस्कः देशभर में आज ईद-उल-अजहा (बकरीद) की रौनक है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक देशभर के मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा की जा रही है। सब एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर में भी लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं। जम्मू में फोन चालू हो गए हैं और वहां से धारा 144 हटा ली गई है। लद्दाख में भी ईद के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ाई गई है। कारगिल में हालात सामान्य हैं लेकिन वहां अभी इंटरनेट बंद है। दूसरी तरफ लेह में इंटरनेट सेवा बहाल है।

PunjabKesari

वहीं कश्मीर में भी हालात सामान्य हैं और रविवार को लोग ईद की खरीददारी के लिए घरों से बाहर निकले थे। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने दिल्ली की कश्मीरी गेट स्थित पुंजा शरीफ दरगाह पर ईद-उल-अजहा (बकरीद) की नमाज अदा की। वहीं दिल्ली में जामा मस्जिद के सामने भी लोगों ने ईद-उल-अजहा (बकरीद) की नामाज अदा की। महाराष्ट्र में भी हमिदिया मस्जिद के सामने ईद-उल-अजहा (बकरीद) की लोगों ने नमाज आदा की।

PunjabKesariPunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!