नवंबर 2018 तक चुनाव आयोग को मिल जाएंगी सभी 16.15 लाख वीवीपेट मशीनें

Edited By shukdev,Updated: 25 Jul, 2018 06:55 PM

election commission will get all 16 15 lakh vvpate machines till november

चुनाव आयोग ने अगले साल प्रस्तावित लोकसभा चुनाव वीवीपेट युक्त ईवीएम से कराने का विश्वास व्यक्त करते हुए कहा है कि इस साल नवंबर तक निर्माणाधीन 16.15 लाख वीवीपेट युक्त मशीनों की आपूर्ति हो जाएगी। आयोग ने बुधवार को मशीनों की अब तक महज 22 प्रतिशत आपूर्ति...

नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने अगले साल प्रस्तावित लोकसभा चुनाव वीवीपेट युक्त ईवीएम से कराने का विश्वास व्यक्त करते हुए कहा है कि इस साल नवंबर तक निर्माणाधीन 16.15 लाख वीवीपेट युक्त मशीनों की आपूर्ति हो जाएगी। आयोग ने बुधवार को मशीनों की अब तक महज 22 प्रतिशत आपूर्ति हो पाने संबंधी मीडिया रिपोर्ट पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि इन मशीनों की आपूर्ति इस साल 30 सितंबर तक हो जानी थी। लेकिन आयोग के तकनीकी विशेषज्ञों की समिति के सुझाव पर मशीनों में कुछ जरूरी सुधार शामिल किए जाने के कारण इसमें थोड़ा विलंब होगा। आयोग ने इसके बावजूद नवंबर 2018 में चुनाव पूर्व तैयारियों को पूरा करने की समयसीमा पूरी होने के पहले इन मशीनों की आपूर्ति कर दिए जाने का विश्वास व्यक्त किया।
PunjabKesari
चुनाव आयोग ने बीईएल और ईसीआईएल को दी थी 16.15 लाख मशीनें बनाने की जिम्मेदारी 
आयोग द्वारा जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, सार्वजनिक क्षेत्र की बेंगलुरु स्थित कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड (बीईएल) और हैदराबाद स्थित इलैक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल) को मई 2017 में 16.15 लाख मशीनें बनाने की जिम्मेदारी दी थी। इनमें से 5.88 लाख मशीनों (बीईएल 4.36 लाख, ईसीआईएल 1.52 लाख) की आपूर्ति अब तक कर दी गई है। यह कुल आपूर्ति का 36 प्रतिशत है।
PunjabKesari
सभी राज्यों को नवंबर से पहले मिल जाएंगी मशीनें
आयोग ने स्पष्ट किया कि बुधवार को प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट 19 जून की आरटीआई के जवाब पर आधारित है। आयोग ने कहा कि दोनों कंपनियों ने शेष 10.27 लाख मशीनों का निर्माण और सभी राज्यों को इनकी आपूर्ति इस साल नवंबर से पहले करने के लिए आश्वस्त किया है। इसके आधार पर आयोग ने भविष्य में आम चुनाव के अलावा लोकसभा और विधानसभाओं के उपचुनाव शतप्रतिशत वीवीपेट युक्त ईवीएम से कराने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!