इलेक्शन डायरी: राजीव गांधी के दौर में शुरू हुई कम्प्यूटर क्रांति

Edited By Pardeep,Updated: 12 Apr, 2019 10:45 AM

election diary computer revolution started in rajiv gandhi s era

देश का हर छोटे से बड़ा काम कम्प्यूटर पर निर्भर है और भारत के आई.टी. इंजीनियर्स आज दुनिया भर में डंका बजा रहे हैं लेकिन आजादी के कई साल बाद भी भारत इस मामले में कई देशों के मुकाबले बहुत पिछड़ा हुआ था। देश 1947 में आजाद हुआ और 1978 तक देश में महज...

इलेक्शन डेस्क(नरेश कुमार): देश का हर छोटे से बड़ा काम कम्प्यूटर पर निर्भर है और भारत के आई.टी. इंजीनियर्स आज दुनिया भर में डंका बजा रहे हैं लेकिन आजादी के कई साल बाद भी भारत इस मामले में कई देशों के मुकाबले बहुत पिछड़ा हुआ था। देश 1947 में आजाद हुआ और 1978 तक देश में महज 1,000 कम्प्यूटर थे और इसका कारण इन पर लगने वाला टैक्स था। 
PunjabKesari
इंदिरा गांधी के निधन के बाद जब राजीव गांधी देश के प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने कम्प्यूटर की अहमियत को समझा और देश में कम्प्यूटर के इस्तेमाल को प्रोत्साहन देने के लिए कई बड़े काम किए। राजीव गांधी का बड़ा फैसला पूरी तरह से असैंबल किए गए कम्प्यूटर के आयात को मंजूरी देने का था। आयात को मंजूरी देने के साथ-साथ सरकार ने कम्प्यूटर हार्डवेयर के आयात पर लगने वाले आयात शुल्क में भारी कमी की। 
PunjabKesari
इसका असर यह हुआ कि देश में अचानक कम्प्यूटर का इस्तेमाल बढ़ा और 1990 तक देश में कम्प्यूटरों की संख्या बढ़ कर 80 हजार पहुंच गई। देश में आई.टी. कंपनियों को जब कम्प्यूटर आयात की मंजूरी मिली तो कंपनियों ने सॉफ्टवेयर का निर्माण करना शुरू कर दिया और 1990 तक भारत का सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट 128 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया था। 
PunjabKesari
इस बीच देश के नेताओं ने भी इसकी अहमियत समझी और रेलवे में टिकटों की रिजर्वेशन में कम्प्यूटर का इस्तेमाल शुरू किया गया जिससे धांधली रुकने के साथ-साथ लोगों को सुविधा भी मिलने लगी। राजीव गांधी के शासनकाल में ही देश में महानगर टैलीकॉम निगम लिमिटेड (एम.टी.एन.एल.) का गठन हुआ और देश भर में पब्लिक कॉल आफिस लगाने का अभियान शुरू हुआ और लोग टैलीफोन के माध्यम से एक-दूसरे से जुड़े। इसके अलावा राजीव गांधी के प्रधानमंत्री रहते ही विभिन्न विभागों में तकनीक के जरिए योजनाओं को लागू करने का अभियान शुरू हुआ।    

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!