जम्मू यूनिवर्सिटी के इतिहास में पहली बार हुए छात्र संघ चुनाव

Edited By Punjab Kesari,Updated: 26 Sep, 2017 01:45 PM

election in jammu university

जम्मू विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनाव होने के साथ ही एक अध्याय जुड़ गया है। असल में जम्मू यूनिवर्सिटी में पहली बार छात्र संघ के चुनाव करवाए गए हैं।

जम्मू: जम्मू विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनाव होने के साथ ही एक अध्याय जुड़ गया है। असल में जम्मू यूनिवर्सिटी में पहली बार छात्र संघ के चुनाव करवाए गए हैं। पहले चरण में सोमवार को विवि परिसर में मतदान करवाया गया। यह मतदान सीआर और डीआर पद के लिए था। छात्रों ने इसमें बढ़ चढक़र भाग लिया। कुल 40 विभागों के लिए चुनाव करवाया गया। छात्रों का उत्साह इसी बात से देखते हुए बनता है कि 95 प्रत्याशी किस्मत अजमाने चुनावी चुनावी मैदान में उतरे। वहीं विवि ने भी उम्मीदवारों के लिए अलग से किसी तरह के भी आब्जर्वर की व्यवस्था नहीं की थी बल्कि उन्हीं को आब्जर्वर बना दिया गया।


दोपहर दो बजे तक मतदान हुआ और उसके बाद ब्रेक दी गई और काउंटिंग भी शुरू हो गई और परिणाम भी घोषित कर दिए गए। जम्मू यूनिवर्सिटी में जीत की खुशी का जश्र मनाने के लिए छात्रों ने डांस किया और जीते हुए उम्मीदवारों की रैली भी निकाली। चुनावों में पुलिस भी व्यवस्था भी रही। बिना आईकार्ड के किसी भी छात्र को आने की अनुमति नहीं दी गई।


यह हैं जीते हुए उम्मीदवार
इलेक्टानिक्स विभाग: सीआर आयुष
संस्कृत विभाग: सीआर रमणीक और डीआर राहुल शर्मा
रूरल डेवलपमेंट: सीआर सनी परिहार
मनेाविज्ञान विभाग: सीआर रोशन हांडा
राजनीति विज्ञान विभाग: सीआर साजिद और डीआर भवानी सिंह
कामर्स :सीआर अनिता ठाकुर
लॉ कालेज: सीआर अभिनंदन और डीआर अरूण प्रभात
अर्थशास्त्री: सीआर रंजीत सिंह
डोगरी: सीआर नरेन्द्र सिंह
बुद्धिस्ट स्टडीज :सीआर जुल्फिकार
एमबीए: सीआर निखिल
इंगलिश: सीआर अविनाश
जियोग्राफी: सीआर गुरलीन
इतिहास : सीआर उमर
लॉ स्कूल: डीआर अभिषेक कैथ

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!