खत्म होगी जाम की समस्या, अरबिंदो मार्ग पर बनेंगे एलिवेटेड कॉरिडोर और 2 अंडरपास

Edited By Pardeep,Updated: 31 Aug, 2019 04:45 AM

elevated corridor and 2 underpasses will be built on aurobindo marg

लम्बे समय से अरबिंदो मार्ग पर आईआईटी से महरौली के बीच जाम की समस्या से जूझ रहे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। जाम की समस्या का समाधान लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने निकाल लिया है। इसके लिए पौने 3 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने के साथ ही...

नई दिल्ली: लम्बे समय से अरबिंदो मार्ग पर आईआईटी से महरौली के बीच जाम की समस्या से जूझ रहे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। जाम की समस्या का समाधान लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने निकाल लिया है। इसके लिए पौने 3 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने के साथ ही 2 अंडरपास बनाने की प्लॉनिंग की गई है। लोक निर्माण विभाग इस योजना पर तेजी से काम कर रहा है। 

इसके बन जाने से आईआईटी फ्लाइओवर से महरौली तक पहुंचने में 15 से 20 मिनट ही लगेंगे। अभी कई बार लोगों को इस दूरी को पार करने में एक घंटा तक लग जाता है। अभी इस दूरी में 8 लालबत्ती पड़ती हैं। दक्षिणी दिल्ली में गुरुग्राम या बदरपुर की ओर जाने वाले लोगों को आईआईटी फ्लाइओवर के पास लंबे जाम से जूझना पड़ता है। 

लोगों की परेशानी को देखते हुए आईआईटी से महरौली के ऐतिहासिक जैन मंदिर तक मार्ग को जाम फ्री बनाने के लिए करीब पौने 3 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर और दो अंडरपास बनाने की योजना लोक निर्माण विभाग ने तैयार की है। इस मार्ग पर सिंगल पिलर पर कॉरिडोर बनेगा। कॉरिडोर बनाने के लिए अरबिंदो मार्ग पर जमीन कम पड़ रही है। लोक निर्माण विभाग ने इसके लिए डीडीए से जमीन के लिए मदद मांगी है। लोक निर्माण विभाग ने इस योजना को यूटिपेक (यूनीफाइड ट्रैफिक एंड ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर प्लानिंग एंड इंजीनियरिंग सेंटर) के कोर ग्रुप में लगा दिया है। 

हटेगी लालबत्ती, बनेगा 6 लेन का अंडरपास
योजना के तहत अरबिंदो मार्ग पर आईआईटी के पास रिंग रोड फ्लाईओवर के नीचे अंडरपास बनेगा। फ्लाईओवर के नीचे लालबत्ती हटाने के लिए करीब 400 मीटर लंबा 6 लेन का अंडरपास होगा। इससे करीब 200 मीटर की दूरी पर मदर इंटरनेशनल स्कूल से कॉरिडोर शुरू होगा। कॉरिडोर में 3 लेन आने और 3 लेन जाने के लिए निर्धारित होंगी। कॉरिडोर अरबिंदो आश्रम, सर्वोदय एंक्लेव, अधचिनी, पुलिस ट्रेनिंग स्कूल व लाडो सराय होते हुए महरौली के जैन मंदिर के पास तक जाएगा। महरौली जैन मंदिर लालबत्ती के पास भी एक अंरडरपास बनेगा, जिससे अंधेरिया मोड़ की ओर से आने वाले वाहन सीधे बदरपुर की ओर आ-जा सकेंगे। सड़क पर चौड़ाई कम होने के कारण भी लोगों को परेशान होना पड़ता है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!