जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने इम्प्रोवाइज्ड एक्स्प्लोसिव डिवाइसेज (आईईडी) बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री और हल्की मशीन गन शनिवार को बरामद की।
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने इम्प्रोवाइज्ड एक्स्प्लोसिव डिवाइसेज (आईईडी) बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री और हल्की मशीन गन शनिवार को बरामद की। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर जिले के दम्हाल हांजीपुरा इलाके में नंदीमार्ग पर रातभर सुरक्षा बलों ने घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई।

अधिकारी ने बताया कि शुरुआती गोलीबारी के बाद आतंकवादी फरार हो गए और उन्हें पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा, ‘कुछ मकानों की घेराबंदी करने के तुरंत बाद मुठभेड़ हुई। ऐसा लगा कि शुरुआती गोलीबारी के बाद ही आतंकवादी भाग गए।' अधिकारी ने बताया एक मकान से एक पीआईकेए एलएमजी (राइफल) और आईईडी बनाने का सामान बरामद किया गया। अब आतंकवादियों का पता लगाने के लिए खोजी कुत्ते की मदद ली जा रही है।'

गौरतलब है कि इससे पहले सुरक्षाबलों ने श्रीनगर में एक स्थानीय आतंकी को अरेस्ट किया था। पुख्ता जानकारी के आधार पर उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के गटमुल्लाह क्षेत्र में सेक्योरिटी फोर्सेस ने तलाशी अभियान चलाया और आतंकी को पकड़ लिया। यह उग्रवादी जैश-ए-मोहम्मद का है और उससे हथियार भी बरामद किये गये थे। आतंकी की पहचान बशीर अहमद बेग पुत्र गुलाम मोहिउउदीन निवासी शिरपोरा, कंडी, करीरी के तौर पर हुई थी। बशीर 2 अप्रैल को ही जैश में शामिल हुआ था। उसके पास से एक एके 47, दो मैगजीन और करीब 40 गोलियां बरामद की गई थी।

वहीं जम्मू के आरएस पुरा से जैश-ए-मोहम्मद का एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया गया है। यह पाकिस्तान से जुड़े आतंकियों के लगातार संपर्क में था। गिरफ्तार किए गए इस आतंकी की पहचान कुपवाड़ा के हंदवाड़ा निवासी मुजफ्फर अहमद बेग के रूप में हुई है। इसके पास से 5 सिम कार्ड के साथ पैसे भी बरामद किए गए है।
देशभर में दो हफ्ते और बढ़ सकता है लॉकडाउन, पीएम मोदी जल्द कर सकते हैं आधिकारिक घोषणा
NEXT STORY