कश्मीर में बुरहान ग्रुप का खात्मा, शोपियां मुठभेड़ में मारा गया हिजबुल का आखिरी आतंकी

Edited By Monika Jamwal,Updated: 03 May, 2019 03:17 PM

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार को घेराबंदी एवं तलाश अभियान के दौरान सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में हिजबुल कमांडर समेत तीन आतंकी मारे गए। वहीं एक जवान भी घायल हो गया।

श्रीनगर :  श्रीनगर : शुक्रवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शोपियां में मुठभेड़ में जवानों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया। मारे गये आतंकी की पहचान हिज्बुल के टॉप के कमांडर टाइगर लतीफ और उसके साथी के तौर पर हुई है। इसी के साथ बुरहान वानी ग्रुप का पूरी तरह से सफाया हो गया। लतीफ उस 12 सदस्यों वाले ग्रुप का आखिरी मेम्बर था। वहीं टाइगर के मारे जाने की खबर फैलते ही इलाके में हिंसक झड़पें भी शुरू हो गई हैं। बुरहान के ग्रुप में 12 आतंकी थे जिनमें से 11 पहले ही मारे जा चुके थे। 

PunjabKesari

फेसबुक पर वायरल हुई थी फोटो
वानी गैंग के सभी आतंकी साउथ कश्मीर के रहने वाले थे। इस फोटोग्राफ ने आने के बाद से सुरक्षा एजेंसियों के बीच एक हलचल पैदा कर दी थी। इस फोटो का व्हाट्सएप से लेकर फेसबुक और ट्विटर तक पर शेयर किया जा रहा था और न्यूज चैनलों पर कई दिनों तक इस फोटो ने सुर्खियां बटोरी थीं। वानी गैंग के एक आतंकी तारिक पंडित ने मई 2016 में सरेंडर कर दिया था और अब वह आतंकवाद से दूर है। साल 2016 में जब हिजबुल कमांडर बुरहान वानी को मारा गया था, उस समय से ही शोपियां में हिंसा का दौर जारी है।

कौन थे वानी गैंग के 11 आतंकी
वानी गैंग में बुरहान वानी, सबजार भट्ट, सद्दाम पडार, वसीम मल्ला, नसीर अहमद पंडित, इशफाक हमीद, अफाकुल्ला भट्ट, आदिल अहमद खांडे, वसीम अहमद शाह, लतीफ टायगर। गैंग का एक आतंकी जिसका नाम फोटोग्राफ  में तारीक पंडित था, उसने आत्मसमर्पण कर लिया था। 
 

PunjabKesari

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना पर इमामसाहिब शोपियां में तड़के संयुक्त तलाश अभियान चलाया। सुरक्षा बलों के एक खास क्षेत्र की ओर बढ़ने पर वहां छिपे आतंकवादियों ने उनपर गोलियां चलाई जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। इलाके में सेना का सर्च ऑप्रेशन अभी जारी है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मौके पर एहतियातन अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है।

PunjabKesari

झड़पों में 20 से ज्यादा घायल
 इस दौरान मुठभेड़ में आतंकियों के मारे जाने की खबर फैलने के तुरन्त बाद स्थानीय लोग खासतौर से युवक सडक़ों पर उतर आए और सुरक्षाबलों पर पत्थराव किया। दोनो पक्षों के बीच हिंसक झड़पें हुई जिनमें कई घायल हो गए। घायलों में से दो गंभीर रुप से घायल हैं, जिन्हें विशेष उपचार के लिए श्रीनगर रेफर कर दिया गया। 

PunjabKesari

  शोपियां में धारा 144 लागू
बता दें कि शोपियां और पड़ोस के पुलवामा में छह मई को वोटिंग होनी है। शोपियां, अनंतनाग लोकसभा सीट के तहत आता हैं। यहां पर अगले एक माह तक के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है। नए आदेशों में अब बिना डी.एम. या फिर ड्यूटी मजिस्ट्रेट के आदेश के बिना कोई भी सभा नहीं हो सकेगी। प्रशासन का कहना है कि तीन मई से यह नियम लागू हो गए हैं और सुरक्षा व्यवस्था की वजह से एक माह तक जारी रहेंगे। आदेश में कहा गया है, सेना, पुलिस या फिर पब्लिक सर्वेंट जो ड्यूटी पर होंगे, उनके अलावा किसी को भी हथियार लेकर चलने या फिर रखने की मंजूरी नहीं होगी। वहीं भाषणों के लिए लाउडस्पीकर के प्रयोग को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। लाउडस्पीकर के लिए अब किसी को डी.एम. की मंजूरी लेनी होगी।
 
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!