एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा ने थामा शिवसेना का दामन, नौकरी छोड़ राजनीति में किया डेब्यू

Edited By Yaspal,Updated: 13 Sep, 2019 08:42 PM

encounter specialist joined shiv sena quit job and made his debut in politics

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से ठीक पहले शुक्रवार को ‘मुठभेड़ विशेषज्ञ'' से मशहूर पूर्व पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा सत्तारूढ़ शिवसेना में शामिल हो गए। शर्मा मुंबई पुलिस के उन अधिकारियों में शामिल हैं जिनकी ख्याति मुठभेड़ में बदमाशों....

मुंबईः महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से ठीक पहले शुक्रवार को ‘मुठभेड़ विशेषज्ञ' से मशहूर पूर्व पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा सत्तारूढ़ शिवसेना में शामिल हो गए। शर्मा मुंबई पुलिस के उन अधिकारियों में शामिल हैं जिनकी ख्याति मुठभेड़ में बदमाशों को ढेर करने की थी। उन्होंने जुलाई में पुलिस सेवा से इस्तीफा दे दिया था। वह वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक के पद पर तैनात थे।

सूत्रों के मुताबिक आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें शिवसेना से टिकट मिल सकता है। वह पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में शिवसेना में शामिल हुए। उद्धव ने खुद शर्मा की कलाई पर ‘शिव बंधन' बांधा।

शिवसेना नेता पार्टी के प्रति वफादारी प्रकट करने के लिए कलाई पर शिव बंधन बांधते हैं। इस मौके पर शर्मा ने कहा कि वह हमेशा से पार्टी के संस्थापक बाल ठाकरे से प्रभावित रहे हैं। उन्होंने कहा,‘‘ मुझे काम करने के लिए अच्छा मंच मिल रहा है।''

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!