सुरक्षित स्वदेश लौटे 120 नागरिक, भारत की धरती पर कदम रखते ही लगाए वंदे मातरम के नारे(Video)

Edited By vasudha,Updated: 17 Aug, 2021 01:36 PM

evacuated indians from chant bharat mata ki jai after landing in jamnagar

भारतीय वायुसेना का एक विमान अफगानिस्तान के काबुल से 120 लोगों को लेकर भारत पहुंच गया है। देश में कदम रखते ही भारतीयों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए। उनके चेहरे पर दर्द के साथ-साथ सुरक्षित वतन लौटने की खुशी भी थी। इस सब के बीच...

नेशनल डेस्क: भारतीय वायुसेना का एक विमान अफगानिस्तान के काबुल से 120 लोगों को लेकर भारत पहुंच गया है। देश में कदम रखते ही भारतीयों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए। उनके चेहरे पर दर्द के साथ-साथ सुरक्षित वतन लौटने की खुशी भी थी। इस सब के बीच उन्होंने भारतीय वायुसेना को भी शुक्रिया अदा किया। 

 

सी-19 विमान पूर्वाह्न 11 बजकर 15 मिनट पर जामनगर स्थित भारतीय वायुसेना अड्डे पर उतरा। साेशल मीडया पर सामने आए वीडियो में देख सकते हैं कि लैंडिंग होते ही लोगों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाने शुरू कर दिए। अफगानिस्तान से वापस आए लोगों का माला पहनाकर स्वागत हुआ। 


दरअसल काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान की राजधानी में पैदा हुए मौजूदा हालात के मद्देनजर आपात स्थिति में लोगों को वहां से निकाले जाने के तहत विमान ने भारतीय कर्मियों को लेकर काबुल से उड़ान भरी थी। विमान से यहां पहुंचे लेागों में काबुल स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारी और सुरक्षा कर्मी शामिल हैं। भारतीयों को निकालने के लिए अफगानिस्तान से भारत आने वाला यह दूसरा विमान है। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!