मेरी आवाज दबाने का हर प्रयास असफल साबित होगा: अमित शाह

Edited By shukdev,Updated: 08 Dec, 2018 10:49 PM

every attempt to suppress my voice will prove unsuccessful amit shah

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चेताया है कि उनकी आवाज दबाने का हर प्रयास असफल साबित होगा। शाह ने कहा आपातकाल और इंदिरा गांधी के समय से ही हर कोई जान गया है कि असंतोष की आवाज को आवाज को दबाने के...

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चेताया है कि उनकी आवाज दबाने का हर प्रयास असफल साबित होगा। शाह ने कहा आपातकाल और इंदिरा गांधी के समय से ही हर कोई जान गया है कि असंतोष की आवाज को आवाज को दबाने के किसी भी प्रयास की लोकतंत्र में बिल्कुल भी सराहना नहीं होती है। जनता को आप रोक नहीं सकते हैं, मेरी आवाज को आप जितना दबाने की कोशिश करेंगे, और मुखर होकर वो बंगाल के गांव गावं तक पहुंचेगी। मैं तृणमूल नेतृत्व को बताना चाहता हूं कि आप लोगों को रोक नहीं सकते हैं।’

PunjabKesariगौरतलब है कि भाजपा की योजना राज्य के सभी 42 संसदीय क्षेत्रों में रथ यात्रा निकालने की थी लेकिन इस पर कोलकाता उच्च न्यायालय की एकल पीठ ने प्रतिबंध लगा दिया था और शाह ने इसी के संदर्भ में यह बात कही है। शाह ने कहा ‘मेरा मानना है कि कुछ समय के बाद बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी और बंगलादेश से होने वाली घुसपैठ को पार्टी काफी गंभीरता के साथ लेगी तथा इस पर रोक लगाएगी।’ इससे पहले दिन में पार्टी ने रथ यात्रा पर रोक लगाने के कोलकाता उच्च न्यायालय की खंड़पीठ के फैसले के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में एक कैवियट दायर की है। उच्च न्यायालय ने इस मामले में प्रतिक्रिया करते हुए कहा था कि इससे राज्य में सांप्रदायिक तनाव फैल सकता है।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!