असदुद्दीन ओवैसी को दिया गया हर वोट भारत के खिलाफ: भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या

Edited By Yaspal,Updated: 23 Nov, 2020 09:32 PM

every vote given to asaduddin owaisi against india bjp mp tejashwi surya

कर्नाटक के युवा भाजपा नेता और सांसद तेजस्वी सूर्या ने एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी पर तीखा हमला बोला है। हैदराबाद नगर निकाय चुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे सूर्या ने कहा कि असदुद्दीन औवेसी और उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी विभाजनकारी और सांप्रदायिक...

नेशनल डेस्कः कर्नाटक के युवा भाजपा नेता और सांसद तेजस्वी सूर्या ने एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी पर तीखा हमला बोला है। हैदराबाद नगर निकाय चुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे सूर्या ने कहा कि असदुद्दीन औवेसी और उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी विभाजनकारी और सांप्रदायिक राजनीति कर रहे हैं।

सूर्या ने कहा कि ओवैसी को दिया गया वोट भारत के खिलाफ और उन मूल्यों के खिलाफ वोट है, जिन पर देश खड़ा है। उन्होंने आरोप लगाया कि एआईएमआईएम नेता रोहिंग्या मुस्लिमों को लाने की बात तो करते हैं, लेकिन विकास की बात नहीं करते। भाजपा सांसद ने कहा, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव दक्षिण में भाजपा के प्रवेश का द्वार बनेगा। हैदराबाद में अगले महीने नगर निकाय चुनाव होने हैं, जिसको लेकर चुनाव प्रचार जोर पकड़ने लगा है। तेलंगाना में हाल ही में डुब्बक विधानसभा उपचुनाव हुआ था। भाजपा ने यहां टीआरएस नेताओं को लोकप्रियता को पीछे छोड़ते हुए जीत दर्ज की है। इससे भाजपा बेहद उत्साहित है। तेलंगाना में टीआरएस और एआईएमआईएम की गठबंधन सरकार है।

हाल ही में भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष बनाए गए तेजस्वी सूर्या ने कहा, ओवैसी जिन्ना की तरह इस्लामवाद, अलगाववाद और उग्रवाद की भाषा बोलते हैं। देश के हर नागरिक को ओवैसी की विभाजनकारी और सांप्रदायिक राजनीतिक के खिलाफ उठ खड़े होना चाहिए। फायरब्रांड भाजपा सांसद सूर्या ने एक दिसंबर को होने वाले ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव को दक्षिण में भाजपा का प्रवेश द्वार बताया है।

आज हैदराबाद बदलो, कल तेलंगाना बदलेगा
सूर्या ने कहा, "आज हैदराबाद बदलो, कल तेलंगाना बदलेगा, परसों पूरा दक्षिण भारत बदलेगा. पूरा देश हैदराबाद की ओर देख रहा है।" तेलंगाना में अगले विधानसभा चुनाव के लिए अभी से तैयारी कर रही भाजपा नगर निकाय चुनाव में पूरी ताकत झोंक रही है। पार्टी महासचिव भूपेंद्र यादव समेत दिग्गज नेताओं को कमान सौंपी गई है। सूर्या ने कहा कि ओवैसी बंधुओं ने पुराने हैदराबाद में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की परियोजनाओं को शुरू करने क इजाजत नहीं दी। वे सिर्फ एक चीज की इजाजत देते हैं, वो हैं रोहिंग्या शरणार्थी।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!