ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए पूर्व CJI आरएम लोढ़ा, हैकर्स ने लगाया 1 लाख रुपए का चूना

Edited By Seema Sharma,Updated: 03 Jun, 2019 10:31 AM

ex cji rm lodha duped of 1 lakh in online scam

रिटायर्ड चीफ जस्टिस (CJI) आरएम लोढ़ा ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए। हैकर्स ने आरएम लोढ़ा से एक लाख रुपए की ठगी कर ली। दरअसल बदमाशों ने लोढ़ा के दोस्त रिटायर्ड जस्टिस बीपी सिंह की मेल आईडी हैक करके उनको मेसेज भेज मेडिकल इमरजेंसी के नाम पर मदद मांगी।

नई दिल्ली: रिटायर्ड चीफ जस्टिस (CJI) आरएम लोढ़ा ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए। हैकर्स ने आरएम लोढ़ा से एक लाख रुपए की ठगी कर ली। दरअसल बदमाशों ने लोढ़ा के दोस्त रिटायर्ड जस्टिस बीपी सिंह की मेल आईडी हैक करके उनको मेसेज भेज मेडिकल इमरजेंसी के नाम पर मदद मांगी। बदमाशों ने आरएम लोढ़ा को पूर्व सहयोगी जज बीपी सिंह की मेल आईडी से तड़के 4 बजे के आसपास मेल भेजा कि उनके कजन की तबीयत बेहद नाजुक है और उन्हें 95 हजार से 1 लाख रुपए तक की जरूरत है। मेल पढ़ते ही पूर्व चीफ जस्टिस आर एम लोढ़ा ने बीपी सिंह को एक लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए।
PunjabKesari
उन्हें बाद में इस बात की जानकारी हुई कि पूर्व जज बीपी सिंह की जिस आईडी से उनको मेल आया है वो अकाउंट हैक हो चुका है और वो ठगी के शिकार हो चुके हैं। पूर्व चीफ जस्टिस ने 1 जून को मालवीय नगर में शिकायत की। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पूर्व सीजेआई ने पुलिस को बताया कि जिस आईडी से उनको मेल आया, उस पर उनका अपने दोस्त से लगातार संवाद होता था। ऐसे में उनको लगा कि उनका दोस्त ही मदद मांग रहा और उन्होंने बैंक अकाउंट में दो बार में रुपए ट्रांसफर कर दिए।
PunjabKesari
रुपए ट्रांसफर करने के बाद लोढ़ा ने बीपी सिंह से बात की तो पता चला कि उनके दोस्त ने नहीं हैकर्स ने उनसे रुपए ठगे हैं। उल्लेखनीय है कि 69 साल के लोढ़ा भारत के 41वें चीफ जस्टिस रहे हैं। इससे पहले वह पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस थे। उन्होंने राजस्थान और बॉम्बे हाईकोर्ट में भी जज के रूप में काम किया है।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!