बजट भाषण को अस्पष्ट बताते हुए बोले चिदंबरम, क्या यह कॉमेडी चल रही है?

Edited By Yaspal,Updated: 05 Jul, 2019 06:12 PM

explaining the budget speech vague chidambaram said is this comedy going on

पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश बजट भाषण की तीखी अलोचना की। उन्होंने इसे अब तक का सबसे अस्पष्ट भाषणमों में से एक बताया है। इसके अलावा उन्होंने बिना पैन कार्ड के सिर्फ आधार...

नई दिल्लीः पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश बजट भाषण की तीखी अलोचना की। उन्होंने इसे अब तक का सबसे अस्पष्ट भाषणमों में से एक बताया है। इसके अलावा उन्होंने बिना पैन कार्ड के सिर्फ आधार कार्ड से ITR फाइल कर सकने की घोषणा को कॉमेडी करार दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार कभी कुछ करती है। कभी कुछ जैसे कोई कॉमेडी चल रहा हो।
PunjabKesari
पैन को आधार से लिंक करने की जरूरत क्या थी
बिना पैन कार्ड के सिर्फ आधार कार्ड के जरिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की सुविधा के ऐलान पर चिदंबरम ने तीखा तंज कसा। कांग्रेस की पीसी में उन्होंने कहा, 'आपको याद होगा कि जब आधार को आईटीआर फाइलिंग के लिए अनिवार्य किया गया तो सवाल उठा कि जब पैन कार्ड है तो आधार की जरूरत क्या है। अब आप कह रहे हैं कि बिना पैन के आधार से ही आईटीआर फाइल कर सकते हैं। यह क्या कॉमिडी है? मैं नहीं समझ पा रहा हूं कि पैन और आधार को तब लिंक करने की क्या जरूरत थी।' 
PunjabKesari
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने दावा किया कि नयी मोदी सरकार के पहले आम बजट से समाज के किसी भी वर्ग को उचित राहत नहीं मिली है और साथ ही कर का बोझ भी बढ़ा दिया गया।

सरकार परंपराओं से अलग जाने से स्तब्ध
चिदंबरम ने संवाददाताओं से कहा, ''क्या कभी कोई ऐसा बजट आया है जिसमें कुल राजस्व, कुल ख़र्च, वित्तीय घाटे, राजस्व घाटे और वित्तीय रियायतों का उल्लेख नहीं है? हम अब तक चली आ रही परंपराओं से इस सरकार के अलग जाने से स्तब्ध हैं।''
PunjabKesari
अर्थशास्त्रियों की नहीं सुनी गई आवाज
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा शुक्रवार को संसद में पेश किए गए वित्त वर्ष 2019-20 के बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए चिदंबरम ने कहा, ''आम नागरिकों या जानकार अर्थशास्त्रियों की आवाज को सुने बिना यह बजट तैयार किया गया। यह बजट आर्थिक समीक्षा से पैदा हुई मामूली उम्मीदों के मुताबिक नहीं है।''

चिदंबरम ने दावा किया, ''वित्त मंत्री ने किसी भी वर्ग को उचित राहत नहीं पहुंचाई है। इसके उलट उन्होंने कई वस्तुओं और पेट्रोल एवं डीजल पर कर का बोझ बढ़ा दिया।''

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!