बंदरों का झुंड' सत्ता में आया तो आंध्र तहस-नहस हो जाएगा: चंद्रबाबू नायडू

Edited By Punjab Kesari,Updated: 24 Jun, 2018 12:17 PM

f the  swarm of monkeys  came to power then andhra will be ruined  naidu

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने विरोधी दलों को बंदरों का झुंड कहा है। विरो​धियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अनगिनत वादे करने वाले लोग इसे पूरा नहीं कर पाते और विधानसभा चुनाव बाद ''बंदरों का झुंड'' सत्ता में आया तो राज्य...

हैदराबाद: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने विरोधी दलों को बंदरों का झुंड कहा है। विरो​धियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अनगिनत वादे करने वाले लोग इसे पूरा नहीं कर पाते और विधानसभा चुनाव बाद 'बंदरों का झुंड' सत्ता में आया तो राज्य तहस-नहस हो जाएगा।

तेलुगू देशम पार्टी की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में चंद्रबाबू नायडू आंगनवाड़ी शिक्षकों को संबोधित कर रहे थे। आंध्रप्रदेश में अभी हाल में इन शिक्षकों की वेतन बढ़ाई गई है जिसपर शिक्षक नायडू को धन्यवाद देने आए थे। कार्यक्रम में नायडू ने कहा, ‘कुछ लोग अनगिनत वादे कर रहे हैं जिसे पूरा नहीं किया जा सकता। यदि ऐसे बंदरों का झुंड सत्ता में आया तो राज्य तहस-नहस हो जाएगा।’
PunjabKesari
द हिंदू की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नायडू ने यह भी कहा कि विकास तभी जारी रहेगा जब एक पार्टी लगातार चुनावों में विजयी होकर सत्ता में आए। अन्यथा प्रदेश भारी संकट में फंस जाएगा। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि देश के लोग नोटबंदी और जीएसटी से मुश्किलों में हैंं उन्होंने केंद्र सरकार पर देश की कृषि को नष्ट करने का भी आरोप लगाया।
PunjabKesari
नायडू ने कहा कि केंद्र के सहयोग न करने के बावजूद राज्य में उनकी सरकार ने लोगों के लिए काफी कुछ किया है। मुख्यमंत्री ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से गांवों में यह बात फैलाने को कहा कि राज्य का तभी कोई भविष्य होगा जब ‘चंद्रन्ना’ (चंद्रबाबू का उपनाम) सत्ता में रहें।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!