Fact Check: 15 जून के बाद देश में फिर लगेगा लॉकडाउन? जानें वायरल मैसेज का सच

Edited By Seema Sharma,Updated: 11 Jun, 2020 01:31 PM

fact check after june 15 lockdown will take place in the country

देश में कोरोना संक्रमितों की  संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अफवाहों का बाजार भी काफी गर्म है। दरअसल पिछले कुा जो काम निपटाना है जल्दी निपटा लें। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है कि 15...

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना संक्रमितों की  संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अफवाहों का बाजार भी काफी गर्म है। दरअसल पिछले कुा जो काम निपटाना है जल्दी निपटा लें। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है कि 15 जून से देश में फिर से लॉकडाउन लगने वाला है। जिसने अपना जो काम निपटाना है जल्दी निपटा ले। इस फेक मैसेज ने लोगों को परेशान कर दिया है। जिन लोगों ने टिकट्स बुक कराए हैं वो भी परेशान हुए पड़े हैं।

PunjabKesari

एक न्यूज चैनल का नाम इस्तेमाल करते हुए सोशल मीडिया पर फेक न्यूज फैलाई जा रही है कि 15 जून के बाद फिर से पूरे देश में  लॉकडाउन लग सकता है। फैलाई जा रही अफवाह में कहा जा रहा है कि गृह मंत्रालय ने दिए संकेत, ट्रेन और हवाई सफर पर लगेगा ब्रेक, कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बाद लिया गया फैसला। हालांकि प्रेस इनफॉमेशन ब्यूरो (PIB) की फैक्टचेक ने इस मैसेज को फर्जी बताया है। PIB ने ट्वीट किया कि 'सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही एक फोटो में दावा किया जा रहा है कि गृह मंत्रालय द्वारा ट्रेन और हवाई यात्रा पर प्रतिबंध के साथ 15 जून से देश में फिर से पूर्ण लॉकडाउन लागू किया जा सकता है। यह फेक है। फेक न्यूज़ फैलाने वाली ऐसी भ्रामक फोटो से सावधान रहें।' वहीं अफवाह फैलने के बाद 15 जून को लॉकडाउन से जुड़े सर्च के सवाल को लोगों ने गूगल पर काफी सर्च किया। लॉकडाउन 15 जून कीवर्ड्स गूगल पर काफी टेंड्र पर रहा।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!