Fact Check: सोशल मीडिया पर चुटकुले भेजने वालों पर भी सरकार करेगी कार्रवाई?

Edited By Seema Sharma,Updated: 07 Apr, 2020 10:43 AM

fact check government will also take action on those who send jokes

देश में कोरोना संकट के बीच अफवाहों का बाजार भी काफी गर्म है कोरोना को लेकर तरह-तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं। इसी बीच सरकार भी इन अफवाहों को लेकर काफी अलर्ट है और आए दिन वो इस पर बयान भी जारी कर रही है। ऐसी ही अफवाह इन दिनं सुर्खियों में है कि...

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना संकट के बीच अफवाहों का बाजार भी काफी गर्म है कोरोना को लेकर तरह-तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं। इसी बीच सरकार भी इन अफवाहों को लेकर काफी अलर्ट है और आए दिन वो इस पर बयान भी जारी कर रही है। ऐसी ही अफवाह इन दिनं सुर्खियों में है कि कोरोना वायरस (Covid-19 ) को लेकर चुटकुले भेजने के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पत्र सूचना ब्यूरो (PIB) ने फैक्ट चेक मिशन के तहत साफ किया कि सरकार ने ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है।

PunjabKesari

कोरोना वायरस के बारे में चुटकुले भेजने पर Whatsapp ग्रुप के एडमिन के खिलाफ़ कानूनी करवाई होगी। सरकार ने कहा कि यह खबर बिल्कुल गलत है। हां यह जरूर है कि झूठी-फर्जी और गलत मैसेज वायरल करने पर कार्रवाई होगी। बता दें कि सोमवार को  केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने कोरोना पर सोशल मीडिया पर फर्जी खबरोंं और संदेशों के वायरल होने को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि यह दंडनीय अपराध है और दोषियों के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। गृह मंत्रालय ने अपने साइबर सुरक्षा विभाग की ओर से जारी एक ट्वीट में कहा कि कोरोना महामारी के संबंध में व्हाट्सएप, टि्वटर, Tik tok और सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म पर फर्जी और भ्रामक संदेश वायरल किए जा रहे हैं, हमें सावधान रहना है और इन पर विश्वास नहीं करना है तथा इन का प्रसार रोकना है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!