फड़णवीस ने उपचुनाव में हार का ठीकरा खराब EVM पर फोड़ा

Edited By shukdev,Updated: 31 May, 2018 11:37 PM

fadnavis fails to defeat defeat in badminton evm

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने भंडारा - गोंदिया लोकसभा उपचुनाव में भाजपा की हार के लिए आज इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन में गड़बड़ी और सूखे को जिम्मेदार ठहराया। फड़णवीस ने कहा , ‘ज्यादातर भाजपा मतदाता शिक्षित मतदाता हैं जो सुबह में ही...

मुम्बई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने भंडारा - गोंदिया लोकसभा उपचुनाव में भाजपा की हार के लिए आज इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन में गड़बड़ी और सूखे को जिम्मेदार ठहराया। फड़णवीस ने कहा , ‘ज्यादातर भाजपा मतदाता शिक्षित मतदाता हैं जो सुबह में ही मतदान केंद्र पर चले जाते हैं। उनमें से कई (इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों में गड़बड़ी के चलते) वोट नहीं डाल पाए। उन्हें वापस जाना पड़ा और दिन में बाद में वे (मतदान केंद्र पर) नहीं लौटे।’ मुख्यमंत्री ने भाजपा मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा , ‘अतएव भाजपा को ईवीएम में गड़बड़ी का खामियाजा उठाना पड़ा। ’

भीषण सूखे के कारण बनी सत्ता विरोधी लहर
उन्होंने दावा किया , ‘भंडारा - गोङ्क्षदया क्षेत्र में पिछले चार - पांच सालों की तुलना में इस बार भीषण सूखा रहा जिससे मतदाताओं में सत्ता विरोधी मूड बन गया। सूखे के कारण अपनी फसल का नुकसान उठा चुके किसानों में सरकार चुनाव आयोग की आपत्ति के चलते वित्तीय राहत नहीं बांट पाई। यदि चुनाव मानसून में होता तो भाजपा अवश्य ही चुनाव जीतती।’  मुख्यमंत्री ने कहा , ‘हम 2019 में भंडारा - गोदिंया सीट से जीतेंगे। ’ भाजपा और उसके सहयोगी दल शिवसेना के बीच कटु प्रचार अभियान के विषय पर उन्होंने कहा कि इसे टाला जा सकता था। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!