फड़णवीस ने पीएम मोदी से की मुलाकात, सूखे की स्थिति से निपटने के लिए मदद मांगी

Edited By Pardeep,Updated: 13 Dec, 2018 11:59 PM

fadnavis meets pm modi seek help to deal with the situation of drought

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राज्य में सूखे की स्थिति से अवगत कराया और इससे निपटने के लिए केन्द्र से मदद का अनुरोध किया। दोनों नेताओं ने धारावी पुर्निवकास योजना के लिए लंबित रेलवे-भूमि...

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राज्य में सूखे की स्थिति से अवगत कराया और इससे निपटने के लिए केन्द्र से मदद का अनुरोध किया। दोनों नेताओं ने धारावी पुर्निवकास योजना के लिए लंबित रेलवे-भूमि मुद्दे पर भी चर्चा की। 

फड़णवीस ने ट्वीट किया,‘‘नई दिल्ली में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ बहुत अच्छी मुलाकात हुई। उन्हें सूखे की स्थिति पर तथा राहत के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा उठाए कदमों के बारे में अवगत कराया गया और स्थिति से निपटने के लिए महाराष्ट्र को तुरन्त मदद दिए जाने का आग्रह किया गया। धारावी पुर्निवकास योजना के लिए रेलवे भूमि मुद्दे पर भी चर्चा हुई।’’
PunjabKesari
उन्होंने कहा,‘‘महाराष्ट्र के लोगों के लिए आपके निरंतर और मजबूत समर्थन के लिए माननीय मोदी जी धन्यवाद!’’ उल्लेखनीय है कि राज्य के कई हिस्सों को सूखे जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। राज्य सरकार ने इस विकट स्थिति से निपटने के लिए केन्द्र से 7,900 करोड़ रुपए की सहायता मांगी है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!