Edited By rajesh kumar,Updated: 30 Jun, 2022 07:20 PM

महाराष्ट्र की राजनीति में एक के बाद एक नाटकीय मोड़ सामने आ रहे हैं। पहले बीजेपी ने मुख्यमंत्री के लिए एकनाथ शिंदे के नाम का ऐलान कर सबको चौंका दिया। पहले खबरें सामने आईं थी कि देवेंद्र फणडवीस मुख्मंत्री होंगे और एकनाथ शिंदे उनकी सरकार में डिप्टी...
नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र की राजनीति में एक के बाद एक नाटकीय मोड़ सामने आ रहे हैं। पहले बीजेपी ने मुख्यमंत्री के लिए एकनाथ शिंदे के नाम का ऐलान कर सबको चौंका दिया। पहले खबरें सामने आईं थी कि देवेंद्र फणडवीस मुख्मंत्री होंगे और एकनाथ शिंदे उनकी सरकार में डिप्टी सीएम होंगे। इसी बीच बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि देवेंद्र फडणवीस को डिप्टी सीएम बनना चाहिए। उनकी तरफ से बड़ा दिल दिखाया गया है, लेकिन उन्हें इस सरकार में शामिल होना चाहिए।
जेपी नड्डा ने कहा, ''देवेंद्र फडणवीस ने घोषणा की है कि एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री होंगे। उन्होंने बड़ा दिल दिखाते हुए कहा है कि सरकार को बाहर रहकर समर्थन देंगे। बीजेपी का समर्थन शिंदे को रहेगा। यह हमारी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता का चरित्र दिखाता है। हम पद के लिए नहीं, विचार के लिए हैं। महाराष्ट्र की जनता की भलाई हो और विकास हो, इसका ख्याल रखते हुए फैसला लिया है। लेकिन बीजेपी की केंद्रीय टीम ने तय किया है कि देवेंद्र फडणवीस सरकार में शामिल हों। सरकार में पदभार संभालना चाहिए। केंद्र ने इस बात को निर्देशित किया है कि देवेंद्र फडणवीस डिप्टी सीएम के तौर पर कार्यभार संभालें।''