राज्यसभा चुनावों के नतीजों पर फडणवीस ने ली चुटकी, हनुमान चालीसा का अपमान करने वाले हुए पराजित

Edited By Yaspal,Updated: 12 Jun, 2022 12:17 AM

fadnavis took a jibe at the results of rajya sabha elections

महाराष्ट्र से राज्यसभा की तीन सीट पर भाजपा के जीत हासिल करने के बाद पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस ने राज्य में सत्तारूढ़ शिवसेना पर तंज करते हुए शनिवार को कहा कि हनुमान चालीसा का अमपान करने वालों को हार का समाना करना पड़ा। शनिवार सुबह चुनाव परिणाम...

नेशनल डेस्कः महाराष्ट्र से राज्यसभा की तीन सीट पर भाजपा के जीत हासिल करने के बाद पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस ने राज्य में सत्तारूढ़ शिवसेना पर तंज करते हुए शनिवार को कहा कि हनुमान चालीसा का अमपान करने वालों को हार का समाना करना पड़ा। शनिवार सुबह चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद फडणवीस ने निर्दलीय विधायक रवि राणा को हनुमान चालीसा की एक नई प्रति भेंट की।

पूर्व मुख्यमंत्री ने पार्टी नेताओं और मीडियाकर्मियों के बीच चुटकी लेते हुए कहा कि हनुमान चालीसा का अपमान करने वाले चुनाव हार गए हैं। विधायक रवि राणा और उनकी पत्नी एवं लोकसभा सदस्य नवनीत राणा, दोनों निर्दलीय, ने अप्रैल में घोषणा की थी कि वे मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। हालांकि बाद में उन्होंने अपनी योजना को रद्द कर दिया।

मुंबई पुलिस ने अन्य आरोपों के साथ दंपत्ति को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार कर लिया, लेकिन बाद में उन्हें जमानत मिल गई। रवि राणा के शुक्रवार को राज्यसभा चुनाव में मतदान के दौरान हनुमान चालीसा की एक प्रति ले जाने पर भी आपत्ति जताई गई थी। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि उन्होंने हनुमान चालीसा की प्रति प्रदर्शित करके ‘मतदाताओं को प्रभावित' करने की कोशिश की, इसलिए उनका वोट अमान्य कर दिया जाना चाहिए, लेकिन चुनाव आयोग ने आपत्ति को खारिज कर दिया।

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!