मशहूर बॉडीबिल्डर की जिम में वर्कआउट के दौरान मौत, फिटनेस समुदाय में शोक की लहर

Edited By rajesh kumar,Updated: 29 Nov, 2024 02:22 PM

famous bodybuilder jose mateus dies during workout in gym

ब्राजील के मशहूर बॉडीबिल्डर जोस माटेउस की जिम में वर्कआउट के दौरान अचानक मौत हो गई। यह घटना ब्रासीलिया के एगुआस क्लारस इलाके की है, जहां 28 वर्षीय जोस अपने दोस्तों के साथ जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे।

नेशनल डेस्क: ब्राजील के मशहूर बॉडीबिल्डर जोस माटेउस की जिम में वर्कआउट के दौरान अचानक मौत हो गई। यह घटना ब्रासीलिया के एगुआस क्लारस इलाके की है, जहां 28 वर्षीय जोस अपने दोस्तों के साथ जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे।

दिल का दौरा बना मौत की वजह
रिपोर्ट के अनुसार, वर्कआउट के दौरान जोस को अचानक दिल का दौरा पड़ा। वे मौके पर ही गिर गए। उनके एक दोस्त, जो कि पेशे से फायर फाइटर हैं, तुरंत जोस को पास के फायर स्टेशन ले गए और उन्हें होश में लाने की कोशिश की। लगभग एक घंटे से अधिक समय तक प्रयास किया गया, लेकिन जोस को बचाया नहीं जा सका।
PunjabKesari
अचानक मौत से परिवार को लगा धक्का
जोस माटेउस के भाई टियागो ने बताया कि उनके भाई पूरी तरह से स्वस्थ थे और उन्हें पहले से कोई भी स्वास्थ्य समस्या नहीं थी। जोस की अचानक मौत ने उनके परिवार, दोस्तों और फैंस को गहरा सदमा दिया है। जोस के भाई टियागो ने बयान में कहा, ''मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मेरे भाई को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया। उनकी टीम बेहद पेशेवर थी और उन्होंने पूरी मदद की।''
PunjabKesari
फिटनेस समुदाय में शोक 
जोस माटेउस न केवल अपने देश में बल्कि पूरी दुनिया में एक प्रसिद्ध बॉडीबिल्डर के रूप में जाने जाते थे। उनकी मौत के बाद सोशल मीडिया पर फैंस और बॉडीबिल्डिंग समुदाय के लोग दुख व्यक्त कर रहे हैं। बताते चलें कि जोस ने अपने करियर में कई पुरस्कार जीते थे और वे फिटनेस के प्रति जुनून रखने वालों के लिए एक प्रेरणा थे। उनकी मौत से फिटनेस समुदाय में शोक की लहर है।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!