तीनों कृषि कानून के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन कर रहे किसान गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली निकालने पर अड़े हुए हैं। ट्रैक्टर रैली पर गुरुवार को किसानों और दिल्ली पुलिस के बीच बैठक हुई। किसान रिंग रोड पर ट्रैक्टर रैली निकालने पर अड़े हैं जबकि दिल्ली पुलिस ने इसकी इजाजत नहीं दी। पुलिस ने रिंग
नेशनल डेस्क : तीनों कृषि कानून के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन कर रहे किसान गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली निकालने पर अड़े हुए हैं। ट्रैक्टर रैली पर गुरुवार को किसानों और दिल्ली पुलिस के बीच बैठक हुई। किसान रिंग रोड पर ट्रैक्टर रैली निकालने पर अड़े हैं जबकि दिल्ली पुलिस ने इसकी इजाजत नहीं दी। पुलिस ने रिंग रोड की बजाए केएमपी एक्सप्रेस वे पर छोटी रैली निकालने का ऑप्शन दिया लेकिन किसानों ने इसे मानने से इंकार कर दिया। दिल्ली पुलिस और किसानों के बीच बैठक खत्म हो गई है।

किसानों ने कहा कि अब वे इस मामले पर अंतिम फैसला किसान संगठनों की बैठक में ही लेंगे। बता दें कि 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली में हिस्सा लेने के लिए हजारों ट्रैक्टर अलग-अलग इलाकों से दिल्ली के लिए पहुंच रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को किसानों की ट्रैक्टर रैली पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि दिल्ली पुलिस के पास उचित आदश देने का अधिकार है। वहीं किसानों के साथ 10वें दौर की बैठक में केंद्र सरकार ने डेढ़ साल तक कृषि कानून को निलंबित करने का प्रस्ताव दिया है।


मानसर चौकी पुलिस ने 12 पशुओ को तस्करों के चुंगल से मुक्त किया
NEXT STORY