किसानों के अनशन के बीच अमित शाह के घर अहम बैठक,  कृषि मंत्री तोमर भी मौजूद

Edited By vasudha,Updated: 14 Dec, 2020 12:41 PM

farmers protest amit shah cabinet meeting

कृषि सुधार कानूनों के विरोध कर रहे किसानों ने अपना आज अपना आंदोलन तेज कर दिया है। सरकार पर दबाव बढ़ाने के लिए वह भूख हड़ताल पर चले गए हैं। किसानों को मनाने की लगातार कोशिश कर रही सरकार ने एक आर फिर अहम बैठक बुलाई है।  गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर...

नेशनल डेस्क:  कृषि सुधार कानूनों के विरोध कर रहे किसानों ने अपना आज अपना आंदोलन तेज कर दिया है। सरकार पर दबाव बढ़ाने के लिए वह भूख हड़ताल पर चले गए हैं। किसानों को मनाने की लगातार कोशिश कर रही सरकार ने एक बार फिर अहम बैठक बुलाई है। गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर जारी बैठक में केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, कैबिनेट सेक्रेटरी राजीव गाबा, गृह सचिव अजय भल्ला मौजूद हैं। 

यह भी पढ़ें:  किसान आंदोलन के बीच IRCTC ने भेजे दो करोड़ ई-मेल, बताया पीएम मोदी का सिखों से कितना है जुड़ाव
 

तोमर ने विपक्षी दलों पर बोला था हमला 
नरेन्द्र सिंह तोमर ने रविवार को विपक्षी दलों पर नए कृषि कानूनों के बारे में दुष्प्रचार करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि इन कानूनों से ''कुछ समय के लिये परेशानियां हो सकती हैं'', लेकिन लंबे समय में ये किसानों के लिये फायदेमंद साबित होंगे। गतिरोध खत्म करने के लिये 40 प्रदर्शनकारी किसान संघों के साथ चल रही वार्ता का नेतृत्व कर रहे तोमर ने कहा था कि जब जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिया, तब सरकार को विरोध का सामना करना पड़ा। इसी तरह नागरिकता कानून में स‍ंशोधन और राम मंदिर के मुद्दे पर भी विरोध किया गया। उन्होंने कहा कि जब कृषि सुधार लाए गए तो उस पर भी विरोध हुआ...कुछ लोग केवल विरोध करके देश को कमजोर करना चाहते हैं। यह उनकी आदत बन गई है।

यह भी पढ़ें:  पहाड़ पर बर्फबारी से मैदानी इलाकों में पलटा मौसम, अगले 2 दिन में कड़ाके की सर्दी के आसार
 

तोमर ने किसानों को दिया अच्छे दिन का भरोसा
तोमर ने कहा था कि कृषि सेक्टर में सुधार के मुद्दे पर कई साल से चर्चा चल रही थी। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यवश पिछली सरकारें जो सुधार चाहती थीं, वे नहीं ला सकीं। उन्होंने प्रयास नहीं किये इसलिए वे इसका श्रेय नहीं ले सकीं।'' तोमर ने जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कम समय के लिये नहीं बल्कि लंबे समय तक फायदा पहुंचाने वाले सुधार या योजनाएं ला रहे हैं। मंत्री ने कहा कि कोई भी अच्छी सरकार या अच्छा नेता वह होता है जो ऐसे कार्य करे, जिनसे न केवल वर्तमान में राष्ट्र की सुरक्षा सुनिश्चित हो बल्कि अगले सौ साल तक देश प्रगति करे। 

 

यह भी पढ़ें:  घोषणा करने में माहिर मोदी सरकार का आर्थिक पैकेज भी साबित हुआ जुमला :  राहुल गांधी
 

भूख हड़ताल पर बैठे किसान
बता दें कि नए कृषि कानूनों के लेकर केन्द्र सरकार और प्रदर्शनकारी किसानों के बीच गतिरोध बरकरार है। किसान संघों का कहना है कि नए कानूनों से एमएसपी व्यवस्था खत्म हो जाएगी, जिसके तहत सरकारी एजेंसियां किसानों से तय दामों पर फसल खरीदती हैं।  किसान नेता आज  अनशन पर चले गए हैं जो शाम पांच बजे तक जारी रहेगा।  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी भूख हड़ताल करने की घोषणा की है । उन्होंने आम आदमी पार्टी के  कार्यकर्ताओं से किसानों के आंदोलन में शामिल होने की अपील की है ।       

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!