Farmers Protest: सिंघु बॉर्डर पर तैनात दिल्ली पुलिस के दो IPS अफसर आए कोरोना की चपेट में

Edited By vasudha,Updated: 11 Dec, 2020 09:29 AM

farmers protest singhu border delhi police ips officer

केन्द्र के नये कृषि कानूनों के खिलाफ  किसान  पिछले दो सप्ताह से  दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं। भारी संख्या में मौजूद किसानों के बीच संक्रमण फैलने का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। अब इसी बीच सिंघु बॉर्डर पर तैनात दिल्ली पुलिस के दो आईपीएस अफसर कोरोना...

नेशनल डेस्क:  केन्द्र के नये कृषि कानूनों के खिलाफ  किसान  पिछले दो सप्ताह से  दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं। भारी संख्या में मौजूद किसानों के बीच संक्रमण फैलने का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। अब इसी बीच सिंघु बॉर्डर पर तैनात दिल्ली पुलिस के दो आईपीएस अफसर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 

 

दिल्ली पुलिस ने दी जानकारी 
 दिल्ली पुलिस ने खुद इसकी जानकारी दी।  दिल्ली पुलिस ने बताया कि सिंघु बॉर्डर पर आंदोलनरत किसानों के मोर्चे पर पुलिस फोर्स का नेतृत्व कर वाले दो आईपीएस अफसर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से एक डीसीपी और एक एडिशनस डीसीपी है। हाल ही में  सिंघु बॉर्डर पर 300 से ज्यादा किसान बीमार भी पाए गए थे। 

 

दिल्ली की सीमा पर डटे हुए हैं किसान 
दरअसल, पंजाब, हरियाणा,गुजरात और यूपी के किसान कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमा पर डटे हुए हैं। कोरोना संकट और बदलते मौसम के बीच किसानों में बीमारी भी बढ़ रही है। कई किसानों को बुखार, जुखाम और खांसी की शिकायत हो रही है।  हालंकि पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें कोरोना जांच कराने की बात कही तो उन्होंने इनकार कर दिया।

 

किसानों ने जांच करवाने से किया इंकार
किसानों को डर है कि कोरोना जांच में फर्जी रिपोर्ट लगाकर उन्हें 14 दिन के लिए क्वारंटीन किया जायेगा। ऐसे में वे कृषि कानून के खिलाफ आवाज नहीं उठा पाएंगे और सरकार से कानून वापस लेने को लेकर आंदोलन में शामिल नहीं हो सकेंगे। हालांकि अधिकारियों ने आश्वासन देने की कोशिस की कि ये जांच केंद्र सरकार नहीं बल्कि दिल्ली सरकार करा रही है।
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!