370 हटने के बाद कैमरे के सामने आए फारूक अब्दुल्ला, बोले- हम पत्थरबाज नहीं जो घरों में किया कैद

Edited By Seema Sharma,Updated: 06 Aug, 2019 04:21 PM

farooq abdullah appeared on camera after 370 withdrawals

अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के फैसले पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला मंगलवार को कैमरे के सामने आए। उन्होंने अफने घर की छत से मीडियाकर्मियों से बात की

श्रीनगरः अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के फैसले पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला मंगलवार को कैमरे के सामने आए। उन्होंने अफने घर की छत से मीडियाकर्मियों से बात की और मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि ये हमारी हत्या कराना चाहते हैं। फारूक ने कहा कि हम कोई पत्थरबाज या ग्रेनेड फेंकने वाले नहीं हैं जो हमें घरों के अंदर नजरबंद किया गया। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 पर हम मोदी सरकार के फैसले के खिलाफ कोर्ट जाएंगे।

 

अब्दुल्ला ने कहा कि हम शांति में विश्वास रखते हैं और शांति से अपनी लड़ाई लड़ेंगे। फारुख ने यह भी आरोप लगाया कि उनके बेटे उमर अब्दुल्ला को जेल में रखा गया है। उन्होंने कहा कि कई लोग जेल में हैं और कईयों को घरों के अंदर बंद किया गया। अब्दुल्ला ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में झूट बोला कि हम नंजरबंद नहीं हैं जबकि हमारे घरों के दरवाजे बाहर से बंद किए गए।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!