Edited By Seema Sharma,Updated: 07 Jul, 2022 09:53 AM

कानून हाथ में लेकर किसी का कत्ल करना नाजायज है और ऐसा करने वाला शरीयत के मुताबिक सख्त सजा का हकदार है, फिर चाहे मामला पैगंबरे इस्लाम के खिलाफ गुस्ताखी का ही क्यों न हो।
नेशनल डेस्क: कानून हाथ में लेकर किसी का कत्ल करना नाजायज है और ऐसा करने वाला शरीयत के मुताबिक सख्त सजा का हकदार है, फिर चाहे मामला पैगंबरे इस्लाम के खिलाफ गुस्ताखी का ही क्यों न हो। सुन्नी विचारधारा के सबसे बड़े धर्मगुरु माने जाने वाले आला हजरत का सन् 1906 में दिया यह फतवा माहनामा आला हजरत में प्रकाशित किया गया है।
दरअसल उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या के बाद यह फतवा जारी किया गया है। दरगाह आला हजरत की ओर से हर महीने माहनामा प्रकाशित किया जाता है जिसके संपादक दरगाह प्रमुख मौलाना सुब्हान रजा खां उर्फ सुब्हानी मिया हैं। जुलाई के माहनामा में आला हजरत के फतवे को मुफ्ती सलीम नूरी ने लेखबद्ध किया है।
फतवे में क्या
इस फतवे में साफ किया गया है कि आला हजरत इमाम अहमद रजा खां फाजिले बरेलवी से 1906 में हजयात्रा के दौरान अरब के लोगों ने यह सवाल करते हुए फतवा मांगा था कि क्या किसी गुस्ताखे रसूल को कत्ल कर देना चाहिए। आला हजरत ने शरीयत का हवाला देते हुए इसे नाजायज बताया था। फतवे में कहा गया कि किसी भी इस्लामी या गैर इस्लामी मुल्क में ऐसे शख्स को सजा देने का हक सिर्फ उस मुल्क के बादशाह या अदालत को है। माहनामा में प्रकाशित लेख में आला हजरत के फतवे के आधार पर लिखा गया कि बाहरी नारों और खूंखार विचारों से प्रभावित होकर यह मानना नाजायज है कि पैगंबर की शान में गुस्ताखी करने वालों का सर तन से जुदा करना इस्लामी नजरिए से सही है। यह जुर्म है और ऐसा कोई भी शख्स शरीयत के हिसाब से गुनहगार है जिसे अदालत से सजा मिलनी चाहिए।
मुजरिम के जुर्म से घृणा करो
आला हजरत के फतवे में कहा गया है कि लोकतांत्रिक देशों में हर किसी की जिम्मेदारी है कि वह मुजरिम के जुर्म से घृणा करे न कि उस शख्स से। किसी इस्लामिक देश में जहां ईशनिंदा की सजा मौत है, वहां भी कोई आम आदमी किसी की जान ले तो उसे कातिल और गुनहगार माना जाना चाहिए और हुकूमत और अदालत के जरिए सजा मिलनी चाहिए। मुफ्ती सलीम नूरी ने लेख में लिखा कि सर तन से जुदा के नारे का इस्लाम से कोई ताल्लुक नहीं है। आला हजरत को अमन और सुन्नियत का पैरोकार बताया गया है।
बता दें कि कन्हैया लाल की हत्या पर बरेली उलमा ने कड़ा रुख इख्तियार किया है। तंज़ीम उलमा ए इस्लाम ने इसको लेकर बैठक की और इस घटना के तमाम पहलुओं पर विचार कर यह फतवा प्रकाशित किया गया। फतवे जारी करने को लेकर कहा गया कि यह घटना इस्लाम मज़हब के नाम पर की गई है इसलिए इस्लाम के रहनुमाओं ने आगे आकर यह फतवा प्रकाशित किया ताकि लोगों को बताया जाए कि इस्लाम में हिंसा की जगह नहीं हैं।