Edited By Anu Malhotra,Updated: 06 Aug, 2024 11:08 AM
महिला टीचर का बेरहमी से बाल पकड़कर मासूम छात्रा को नीचे जमीन पर पटकने का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जयपुर के बनीपार्क स्थित महात्मा गांधी सरकारी स्कूल में 3 अगस्त को लेवल-2 टीचर बबीता चौधरी क्लास ले रही थीं कि तभी टीचर को...
नेशनल डेस्क: महिला टीचर का बेरहमी से बाल पकड़कर मासूम छात्रा को नीचे जमीन पर पटकने का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जयपुर के बनीपार्क स्थित महात्मा गांधी सरकारी स्कूल में 3 अगस्त को लेवल-2 टीचर बबीता चौधरी क्लास ले रही थीं कि तभी टीचर को गुस्सा आ गया और उन्होंने 10 साल की बच्ची के बाल पकड़कर उसे जमीन पर पटक दिया। इसके बाद बच्ची जोर-जोर से चिल्लाई और फिर चुपचाप अपनी जगह पर जाकर बैठ गई। इस घटना की वीडियो भी सामने आया है जिसके बाद टीचर पर कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया।
स्कूल के CCTV में कुछ ऐसा कैद हो गया, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। स्कूल के क्लास में लगे CCTV कैमरे में एक 10 साल की बच्ची की पिटाई की घटना कैद हो गई।
वीडियो में बच्ची को महिला टीचर बाल पकड़कर जमीन पर पटती हुई नजर आ रही है। महिला टीचर इतने गुस्से में थी कि उसको यह भी नहीं दिख रहा था कि वह किसको और किस तरह पीट रही है। पिटाई की वजह से बच्ची को गंभीर रूप से चोटें आई हैं। बच्ची के हाथ में मोच आ गई है। वहीं, शरीर के अन्य हिस्सों में भी बच्ची को अंदरूनी चोट आई हैं।