Edited By Parminder Kaur,Updated: 18 Aug, 2024 11:33 AM
2034 का फीफा वर्ल्ड कप सऊदी अरब में होगा और इसके लिए सऊदी सरकार कई शानदार स्टेडियम बना रही है। सऊदी अरब में शहरी विकास के तहत 10,200 वर्ग मील बड़े नियोम प्रोजेक्ट के अलावा 11 नए फुटबॉल स्टेडियम बन रहे हैं। इनमें सबसे खास नियोम स्टेडियम होगा, जो 'द...
नेशनल डेस्क. 2034 का फीफा वर्ल्ड कप सऊदी अरब में होगा और इसके लिए सऊदी सरकार कई शानदार स्टेडियम बना रही है। सऊदी अरब में शहरी विकास के तहत 10,200 वर्ग मील बड़े नियोम प्रोजेक्ट के अलावा 11 नए फुटबॉल स्टेडियम बन रहे हैं। इनमें सबसे खास नियोम स्टेडियम होगा, जो 'द लाइन' प्रोजेक्ट के ऊपर बनेगा।
'द लाइन' एक 190 मील लंबा दीवारनुमा रियाइशी प्रोजेक्ट है, जो सऊदी अरब की सीमा के पास तबूक में बन रहा है। इस प्रोजेक्ट में एक स्टेडियम बनाया जाएगा, जो जमीन से 350 मीटर ऊपर होगा, इसमें 46 हजार सीटों की क्षमता होगी और यह 5 स्टार होटलों से घिरा होगा।
स्टेडियम के नीचे एक सुरंग बनाई जाएगी, जहां क्रूज शिप पार्क हो सकेंगे। यह स्टेडियम 2032 तक बनकर तैयार हो जाएगा।