कोरोना महामारी से लड़ने के लिए इमरजेंसी पैकेज- केंद्र सरकार ने राज्यों को दिए 15 हजार करोड़ रुपये

Edited By Yaspal,Updated: 09 Apr, 2020 08:01 PM

fight corona epidemic central government gave 15 thousand crores to states

कोरोना महामारी सामने आने के बाद केंद्र सरकार अब भविष्य के लिहाज से हर तरह की तैयारियां करने में जुट गई है, जिससे आगे इस तरह के हालात बनने पर स्वास्थ्य तैयारियां कहीं सेभी कमजोर न लगें। यही वजह है कि केंद्र सरकार ने राज्यों के साथ मिलकर इस पर काम...

नेशनल डेस्कः कोरोना महामारी सामने आने के बाद केंद्र सरकार अब भविष्य के लिहाज से हर तरह की तैयारियां करने में जुट गई है, जिससे आगे इस तरह के हालात बनने पर स्वास्थ्य तैयारियां कहीं सेभी कमजोर न लगें। यही वजह है कि केंद्र सरकार ने राज्यों के साथ मिलकर इस पर काम करना शुरू कर दिया है। इस मकसद को पूरा करने के लिए मोदी सरकार ने 15 हजार करोड़ रुपये के बड़े पैकेज का ऐलान भी किया है। केंद्र सरकार की तरफ से राज्यों को चिट्ठी लिखकर इसकी शुरुआत की गई है।
PunjabKesari
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से एनएचएम की मिशन डायरेक्टर वंदना गुरुनानी ने सभी राज्यों को एक चिट्ठी लिखी है। इसमें कहा गया है कि केंद्र सरकार ने 15 हजार करोड़ रुपये के इंडिया कोविड 19 इमर्जेंसी रिस्पॉन्स एंड हेल्थ सिस्टम प्रीपेयर्डनेस पैकेज को मंजूरी दे दी है। यह प्रोजेक्ट केंद्र सरकार की तरफ से 100 फीसदी फंडेड होगा। जानकारी के मुताबिक प्रोजेक्ट तीन अलग-अलग फेजेस में लागू किया जाएगा। जनवरी 2020 से मार्च 2024 के बीच तीन अलग-अलग फेज में इसे लागू किया जाएगा। कोविड- 19 इमरजेंसी रिस्पॉन्स के तहत राज्यों में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को बड़े पैमाने पर मजबूत करने का काम किया जाएगा।
PunjabKesari
जानिए सरकार की ओर से दिए पैकेज से जुड़ी 5 बातें

  • नेशनल हेल्थ मिशन की डायरेक्टर वंदना गुरुनानी ने एक सर्कुलर जारी कर कहा है कि 100 फीसदी सेंट्रल प्रोजेक्ट को जनवरी 2020 से मार्च 2024 तक चीन चरणों में लागू किया जाएगा।
  • इस प्रोजेक्ट के तहत कोरोना वायरस संक्रमित लोगों में रोकथाम और राष्ट्रीय और राज्य सत्र पर हेल्थ सिस्टम को मजबूत किया जाएगा। साथ ही इसमें मेडिकल उपकरण, दवाइयों की खरीद, लैब बनाना, और बायो-सिक्योरिटी तैयारियों समेत निगरानी गतिविधियों को मजबूत करना शामिल है।
  • ये सर्कुलर देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों हेल्थ कमिश्नर्स को भेजा गया है। जिसमें कहा गया है कि तत्काल फंड जारी किया जा रहा है।
  • पहले चरण के तहत लागू की जाने वाली मुख्य गतिविधियों में कोविड-19 अस्पताल बढ़ाना, और अन्य अस्पतालों का विकास करना है। साथ ही आइसोलेशन रूम्स, वेंटिलेटर के साथ आईसीयू, अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति, अस्पतालों में लैब को दुरुस्त किया जाएगा।
  • पहले चरण में लैब और एंबुलेंस भी बढ़ाई जाएंगी। रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय पैकेज से राज्य में सुरक्षा उपकरण (PPE), N95 मास्क और वेंटिलेटर खरीदने में सहायता की जाएगी। जो कि भारत सरकार द्वारा खरीद कर आपूर्ति की जा रही है।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!