आर्मी चीफ को ‘गुंडा’ कहने के आरोप में संदीप दीक्षित के खिलाफ FIR दर्ज

Edited By Punjab Kesari,Updated: 26 Jul, 2017 11:57 AM

fir against sandeep dikshit for saying gunda to army chief

आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत को ‘सड़क का गुंडा’ कहने पर दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित

नई दिल्ली: आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत को ‘सड़क का गुंडा’ कहने पर दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित के खिलाफ  एफआईआर दर्ज की गई है। कुछ दिन पहले संदीप दीक्षित न कहा था कि पाकिस्तान उल जुलूल हरकतें करे और बयानबाजी ही कर सकता है लेकिन अगर हमारे सेना प्रमुख जब सड़क के गुंडे की तरह बोलते हैं, तो खराब लगता है। इस बयान का भाजपा ने कड़ा विरोध किया था। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी उनके बयान को गलत बताया था।

बयान के बाद मांगी थी माफी
लखनऊ के हुसैनगंज थाने में संदीप दीक्षित के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। हालांकि बयान देने के थोड़ी देर बाद ही दीक्षित ने माफी मांगते हुए कहा था कि मैं मानता हूं कि मैंने जो कहा है, वो गलत है, लिहाजा माफी मांगता हूं और अपना बयान वापस लेता हूं। जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजों से बचाव के लिए मेजर लीलुत गोगोई ने ह्यूमन शील्ड के तौर पर एक नागरिक को जीप की बोनट पर बांध दिया था। बिपिन रावत ने मेजर गोगोई के एक्शन का समर्थन किया और कहा कि जम्मू-कश्मीर में लड़े जा रहे डर्टी वार में जवानों को इंतजार करने और मरने के लिए नहीं कह सकता  केंद्र सरकार और बीजेपी ने भी सेनाध्यक्ष और मेजर गोगोई का समर्थन किया।   

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!