असम के आंगलोंग जिले में लगी आग, कई दुकानें और घर जलकर हुए खाक

Edited By Yaspal,Updated: 23 Nov, 2022 10:42 PM

fire broke out in assam s anglong district many shops and houses gutted

असम के कार्बी आंगलोंग जिले में बुधवार को भीषण आग लग जाने के कारण 200 से अधिक घर एवं दुकानें जलकर राख हो गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार लाहौरीजन बाजार और पास के एक रिहायशी इलाके में आग के कारण कई सिलेंडर फट गए वहीं एक...

नेशलन डेस्कः असम के कार्बी आंगलोंग जिले में बुधवार को भीषण आग लग जाने के कारण 200 से अधिक घर एवं दुकानें जलकर राख हो गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार लाहौरीजन बाजार और पास के एक रिहायशी इलाके में आग के कारण कई सिलेंडर फट गए वहीं एक वाहन में आग लग गई।

अधिकारी ने कहा, "आग पर काबू के लिए बोकाजन और नगालैंड के दीमापुर से कई दमकल गाड़ियों को लगाया गया था। आग पर पूरी तरह से नियंत्रण करने में कुछ समय लगा।" अधिकारी ने कहा कि आग के वास्वतिक कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, लेकिन आशंका है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। उन्होंने कहा, "घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। लेकिन आग के कारण लाखों रुपये की संपत्ति राख हो गई, 200 से अधिक घर और दुकानें जल गईं।''

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!