Edited By Yaspal,Updated: 01 Dec, 2022 07:49 PM

राष्ट्रीय राजधानी के चांदनी चौक क्षेत्र के सदर बाज़ार में 12 टूटी चौक पर गुरुवार शाम आग लग गयी जिसमें सात कारें और कई दुपहिया वाहन जल गए
नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी के चांदनी चौक क्षेत्र के सदर बाज़ार में 12 टूटी चौक पर गुरुवार शाम आग लग गयी जिसमें सात कारें और कई दुपहिया वाहन जल गए। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के सूत्रों ने बताया कि आग शाम 0619 बजे लगी और चार अग्निशामक गाड़ियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। डीएफएस ने कहा कि इस दुर्घटना में सात कारें और एक से अधिक दुपहिया वाहन जल गये। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। आग के कारण का फिलहाल पता नहीं लग सका है।