धूं-धूं कर जल रहा हरा सोना,गहरी नींद में सोया प्रशासन

Edited By Monika Jamwal,Updated: 25 May, 2018 05:46 PM

fire in forests of jammu division

जम्मू संभाग के जंगलों में आग लगने से लाखों की वन संपत्ति राख हो रही है। पिछले कुछ दिनों से जंगल आग से धधक रहे हैं।

जम्मू: जम्मू संभाग के जंगलों में आग लगने से लाखों की वन संपत्ति राख हो रही है। पिछले कुछ दिनों से जंगल आग से धधक रहे हैं। राजोरी से लेकर रियासी तक जंगलों में आग का कहर है।  आग के कारण रिहायशी इलाकों को भी खतरा हो गया पर प्रशासन का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है। वन विभाग और सरकार की लापरवाही से जहां जंगलों में बहुमूल्य लकड़ी जलकर खाक हो रही है वहीं जीव जन्तु भी मर रहे हैं।


अखनूरतहसील के चौकी चौहरा क्षेत्र में आग अब मकानों तक पहुंचने को है। लोगों ने विभाग की अनदेखी को एक तरफ कर अब खुद आग बुझाने का जिम्मा उठाया है। स्थानीय युवा एक साथ मिलकर इस काम को कर रहे हैं। पानी ले जाना संभव नहीं हो पा रहा है तो युवक हरे पत्तों और देसी तरीकों से आग बुझाने की कोशिशें कर रहे हैं। इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं। 


गौरतलब है कि कटरा में त्रिकुटा की पहाडिय़ों में भी मंगलवार को आग लग गई थी जिसके कारण बुधवार को पूरे बीस घंटों के लिए वैष्णो देवी यात्रा को रोकना पड़ा था। वहीं आग बुझाने के लिए वायु सेना से मद्द ली गई थी।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!